Posts

Showing posts from June, 2023

सहमत स सकस करन क उमर 18 स घटकर 16 करन क सफरश रप कस म MP हई करट क गवलयर बच क अहम फसल

Image
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने एक यहां सिफ़रसिह केंद्र सरकार से की है। हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से सहमति से सेक्स करने की उम्र को 18 से 16 साल किए जाने की सिफारिश की है। इंटरनेट क्रांति का दिया हवाला हाईकोर्ट का कहना है कि ये दौर इंटरनेट का दौर है। हर बच्चे की पहुंच में इंटरनेट की खिड़की मौजूद है। जिसकी वजह से बच्चे मानसिक और शारीरिक दोनों ही तरीकों से जल्दी समझदार और विकसित हो जाते हैं। ऐसे में जज्बाती होकर वो जो कदम उठाते हैं उनकी वजह से उनकी आगे की जिंदगी अंधेरे में डूब जाती है। ऐसे में ये भी देखा जाता है कि इस उम्र के बच्चे आपसी रजामंदी से 18 साल से कम लड़कियों के साथ संबंध बना लेते हैं, लेकिन जब ये शिकायत पुलिस के पास जाती है तो उनके खिलाफ पुलिस पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लेती है। ग्वालियर बेंच मानती है कि विपरीत सेक्स के प्रति आकर्षण की वजह से बनाए गए संबंधों के लिए आमतौर पर लड़कों को ही कसूरवार माना जाता है जबकि वो ऐसी हरकत नासमझी में कर बैठते हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि ऐसे किशोरों के साथ अन्याय हो जाता है। इस फैसले पर दी नई व्यवस्था असल में मध्य प्रदेश ...

सवधन! कह आपक WhatsApp भ त नह हआ पक... अगर ह त फरन पलस क द सचन

कानपुर में भी लोगों को जनहित में पिंक व्हाट्सएप से बचने की हिदायत दी गई है. पुलिस ने लोगों से अपील की कि वो ऐसे किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें. वर्ना वो साइबर ठगी के शिकार हो सकते हैं. एसीपी (क्राइम) ने सोशल मीडिया पर वीडियो डाल कर लोगों से अपील की कि कोई भी व्यक्ति पिंक व्हाट्सएप के झांसे में ना आए और न ही कोई अनजान लिंक पर क्लिक करें from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/k5rA2EI

Agra News: गज तसकर क इस टरक क समन पषप फलम क तरक भ फल दखकर पलस भ चकरई

Agra, Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश एक आगरा में पुलिस उस समय चकरा गई जब उसने एक एम्बुलेंस में से 200 किलो गांजा बरामद किया. फिल्म पुष्पा की तर्ज पर तस्कर एम्बुलेंस के जरिए गांजा की तस्करी कर रहे थे. मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने एम्बुलेंस और तस्कर को गिरफ्तार किया है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/Ox8iUoM

भभ क सथ थ पत क सबध फद स झलत मल पतन क लश पलस पत लग रह- हतय य आतमहतय

Crime Against Women: मांझा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में रूपा नाम की महिला की लाश घर में फंदे से झूलती मिली. रूपा के भाई ने इसे हत्या बताया है. वारदात के बाद पति समेत सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस अभियुक्तों की तलाश में जुटी है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/dNsEUgH

अवध शरब लन क लए तसकर अजम रह ह नत नए पतर शरर म चपककर शरब लत द तसकर हए गरफतर

Gopalganj Crime News : उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि दोनों तस्कर यूपी से बाइक से शराब लेकर आ रहे थे. किसी को शक न हो इसके लिए गिरफ्तार दोनों तस्कर ने अपनी पेट में शराब की बोतलों को सेलोटेप से चिपकाकर शराब ला रहे थे. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/BnJSCmZ

दश क नए 'डन' न मचई खलबल जल स ह कल कर मग फरत D कपन क तरह रसखदर क कर रह टरगट

Lawrence Bishnoi Crime Syndicate: लॉरेंस क्राइम कंपनी ताबड़तोड़ फिरौती के फोन कॉल्स कर रही है, यानी सीधे तौर पर पुलिस और एजेंसियों को चुनौती दी जा रही है. इसके पहले लॉरेंस के भाई अनमोल का दिल्ली के एक बिजनेसमैन को धमकाने का ऑडियो सामने आ चुका है. वहीं, हाल ही में गोल्डी बराड़ ने दिल्ली के एक बिजनसमैन और मशहूर सिंगर हनी सिंह को फिरौती के लिए फोन किया था. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/KJf8OmY

इस बर त बच गय अगल बर नह बचग' चदरशखर आजद क फसबक पर द गई थ धमक

Image
चंद्रशेखर पर हमले वाले दिन यानी बुधवार की शाम से ही यह सवाल सभी के जेहन में उठ रहा था कि भीम आर्मी के मुखिया को कौन मारना चाहता है? कयासों का सिलसिला चल ही रहा था और पुलिस भी छानबीन में जुटी हुई थी। हमले में इस्तेमाल कार तक बरामद कर ली थी। इतना ही नहीं पुलिस के हत्थे कुछ संदिग्ध भी लग चुके थे, लेकिन एक बात सवाल बनकर आजाद से लेकर पुलिस के आला अफसरों तक को हैरान परेशान और बेचैन कर रही थी कि आखिर कौन है जिसने चंद्रशेखर आजाद के काफिले और चंद्रशेखर पर जानलेवा हमला किया था। फेसबुक पोस्ट से मिला क्लू पुलिस के इंवेस्टिगेशन के बीच एक फेसबुक पोस्ट के सामने आने से इस मामले पर रहस्य का पर्दा डालने का काम किया। क्योंकि उस पोस्ट में लिखा था कि इस बार तो चंद्रशेखर बच गया अगली बार नहीं बजेगा। जब पुलिस ने इस फेसबुक आईडी को खंगालना शुरू किया तो उसके हाथ अमेठी के एक लड़के के गिरेबां तक जा पहुंचे जो “क्षत्रिय ऑफ अमेठी” के नाम से फेसबुक आईडी को चला रहा था। क्योंकि इसी आईडी से ही फेसबुक पर जो पोस्ट किया गया था उसमें चंद्रशेखर आजाद को मारने की धमकी दी गयी थी। पोस्ट लिखने वाला हुआ अरेस्ट उसी पोस्ट में ब...

30 सल स जस मसट वटड करमनल क ढढ रह थ पलस व फलम म कर रह थ कम जन कन ह पश

Image
आपने ऐसी फिल्में तो जरूर ही देखी होगीं, जिसमें क्रिमिनल पुलिस से बचने के लिए अपना हूलिया बदल लेता है और कई सालों तक पुलिस को गुमराह करता रहता है। असल जिंदगी में भी ऐसा हो सकता है, इसकी कल्‍पना शायद ही किसी ने की होगी। जी हां! हम बात कर रहे हैं एक ऐसे अपराधी की जिसने लगभग तीस साल पहले कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया, इसके बाद पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए अपनी पहचान छूपाकर दूसरे राज्य में बस गया। लगभग तीस साल बाद जब पुलिस को इस मोस्ट वांटेड क्रिमिनल के बारे में पता चला तो, उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई। हम बात कर रहे हैं हरियाणा राज्य के मोस्ट वांटेड क्रिमीनल ओम प्रकाश उर्फ पाशा की। पाशा ने न सिर्फ अपनी पहचान बदली, बल्कि उसने 28 कम बजट वाली फिल्मों में काम भी किया। मोस्ट वांटेड पाशा फिल्मों में कभी पिता का रोल निभाता तो, कभी डॉक्टर का। इतना ही नहीं पाशा ने पुलिस का भी रोल निभाया है। ओम प्रकाश उर्फ पाशा अब जेल में बंद है। हरियाणा पुलिस की क्राइम ब्रांच ने साल 2022 के अगस्त महीने में 30 साल बाद उसे गिरफ्तार किया था।   हत्या, लूट समेत कई मामलों में था वांटेड ओम प्रकाश उर्फ प...

रजसथन क गनहगर आतकय क सज दलन क बजए चनव सल म खब ह रह ह सयसत

Udaipur News: झीलों की नगरी में एक साल पहले (28 जून) तालिबानी तरीके से हुई नृशंस हत्या ने राजस्थान ही नहीं, देशभर को दहला दिया था. जिस मालदास स्ट्रीट में टेलर कन्हैयालाल को बेरहमी से मार डाला गया, वो कपड़ों का सबसे पुराना और पसंदीदा बाजार हुआ करता था.शहर के ही नहीं चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, राजसमंद, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा और प्रतापगढ़ से लोग यहां खरीदारी करने आते रहते थे. एक साल बाद अब भी वहां सन्नाटा पसरा है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/4OGqXbF

बहन क शद म नरतकय क तमच म चपककर दय नट वडय हआ वयरल त सध पहच गय हवलत

Gopalganj News : सदर एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने पुलिस के समक्ष हथियार लहराने की बात कबूल कर लिया है. उन्होंने बताया कि गोपालगंज पुलिस ने इस तरह के वायरल वीडियो के मामले में 20 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/mpH4LVf

Amethi News : बखफ बदमश न खद वयपर क बधक बन कर लट 3 लख नगद और 10 लख क जवर पर कय हथ सफ

अमेठी के रामगंज में बदमाशों ने खाद व्‍यापारी को बंधक बनाकर तीन लाख की नगदी और 10 लाख से अधिक का जेवर लूटकर फरार हो गए बदमाशों के जाने के बाद व्‍यापारी ने शोर मचाया तो लोगों को घटना की जानकारी हुई. बदमाश आंगन के जाल को काटकर घर में दाखिल हुए थे. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/8quPjOB

Bikaner : रज ठहट हतयकड क तन आरप गरफतर नसक म छप थ आरप पलस न ऐस पकड़

राजू ठेहट हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार.रोहित गोदारा गैंग के तीन मुख्य इनामी बदमाशों ने हथियार किए थे सप्लाई.महाराष्ट्र के नासिक जिले में भीड़भाड़ वाले स्थान से किए गए गिरफ्तार. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/9daoNUF

6 महन पहल क थ लव मरज शद क 20 दन बद परम करन लग करकटर पर शक फर हआ ऐस...

Munger Crime News: मुंगेर से शादी के छह महीने बाद विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. मृतका के भाई ने बताया कि अंजू ने लव मैरिज की थी, लेकिन दहेज के लालच में पति और ससुर, सास और ननद ने उसे आग के हवाले कर दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/EfOJrZj

Crime News: DM सहब क पस फरयद लकर पहच थ शखस गनर न 4 सकड म जड दए 4 थपपड

Image
Crime News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। यहां एक कांस्टेबल ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी । इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि युवक डीएम साहब के पास फरियाद लेकर पहुंचा था, तभी वहां मौजूद डीएम के गनर को किसी बात को लेकर गुस्सा आ गया और युवक पर एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए। डीएम ऑफिस में मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जिसके बाद यूपी पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है। गनर ने फरियादी की जमकर की पिटाई दरअसल, बीते सोमवार को बांदा के जसपुरा थाना क्षेत्र का रहने वाला किसान डीएम ऑफिस में अपने भाई की मौत पर आर्थिक मदद की फरियाद लेकर पहुंचा था। वहां मौजूद अधिकारियों ने किसान के कागजात देखे, जिस पर मौत का कारण हैंगिंग दर्शाया गया था। अधिकारियों ने युवक को बताया कि उसके भाई की मौत दुर्घटना बीम क्लेम के तहत नहीं आती है। इस पर कथित तौर पर युवक भड़क गया और दफ्तर में ही हंगामा करने लगा। इसके बाद डीएम साहब के गनर ने अपना आपा खो दिया और युवक पर एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दि...

लव मरज क सज मत... मजफफरनगर म भइय न बच चरह महल क गलय स भन 2 सल पहल क थ शद

Muzaffarnagar Honour Killing: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक महिला को लव मैरिज करना उसके बहियों को नागवार गुजरी और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. मृतका फरहाना ने दो साल पहले गांव के ही शहीद नाम के युवक से लव मैरिज की थी. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/bXEMlAa

शद क 38 व दन खदकश वयवसय क बट न खद क मर गल बथरम म मल लश

Crime News: व्यवसायी पुत्र द्वारा आत्महत्या की घटना यूपी के इटावा की है. घटना के कारणों का पता नहीं लग पाया है. आत्महत्या की इस घटना को युवक ने अवैध पिस्टल से गोली मारकर अंजाम दिया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में लगी है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/PcyGjfb

जयपर स बक कय पकअप दस म चलक क पटकर सडक कनर फक फर वहन लकर फरर

डीएसपी ने बताया कि लूटी पिकअप को बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही वारदात में शामिल बदमाशों को भी नामजद करने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए पुलिस की चार टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश दे रही हैं. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/nFS6yaE

शखस न पहल लडक क वहटसएप पर भज गद मसज फर जन स मरन क द धमक हआ गरफतर

Image
UP Crime News: यूपी के कानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक सिरफिरे ने एक युवती को पहले वॉट्सऐप पर गन और गोलियों की तस्वीरें भेजी। इसके बाद जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद शख्स ने बीच रास्ते में लड़की का अपहरण करने प्रयास किया। इस घटना का वीडियो सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। साक्षी हत्याकांड जैसा हाल करने की दी धमकी दरअसल, मामला कानपुर नगर के किदवई नगर इलाके का है। यहां एक युवक पिछले कई दिनों से एक लड़की को डरा - धमका रहा था। आरोपी ने युवती के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अश्लील फोटो और मैसेज भेजता था। जब युवती ने इसका विरोध किया तो, आरोपी उसे व्हाट्सएप पर गन और गोलियों की फोटो भेज जान से मारने की धमकी देने लगा। इतना ही नहीं आरोपी ने युवती को धमकी देते हुए कहा कि दिल्ली में साक्षी हत्याकांड जैसा ही उसका हाल करेगा। अपहरण का किया प्रयास इसी बीच शख्स ने एक दिन बीच रास्ते से युवती का अपहरण करने का भी प्रयास किया। यह घटना रोड़ पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि आरोपी युवती...

जच क लए कर नह रक त टरफक पलस न कशर क मर द गल मत मच बवल

French Paris Police: वामपंथियों ने कड़ी नाराजगी जाह‍िर करते हुए कहा क‍ि पुल‍िस स‍िर्फ लोगों को इसल‍िए गोली नहीं मार देगी क‍ि उन्‍होंने रुकने से इनकार कर दिया था. पुलिस को इस तरह से लोगों को गोली मारने का अध‍िकार नहीं द‍िया गय है. हार्ड-लेफ्ट फ्रांस अनबोएड (एलएफआई) पार्टी के समन्वयक मैनुअल बॉम्पार्ड ने ट्वीट कर कहा क‍ि हां, रुकने से इनकार करना कानून के खिलाफ है. लेकिन मौत दंड संहिता द्वारा प्रदान किए गए प्रतिबंधों में से एक नहीं है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/l0wuQaM

कसन घनशयम मशर हतयकड ममल म एसआइट क गठन हथआ क एसडपओ करग नततव

Gopalganj Crime News : एसपी स्वर्ण प्रभात ने हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार के नेतृत्व में एसआइटी बनायी है. एसआइटी में तेज-तर्रार चार थानों के पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया है. मंगलवार को एसआइटी ने गोपालगंज और यूपी में फरार अपराधियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की है.  from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/fsOc54A

Air India: एयर इडय क फलइट म हव म यतर न कय टयलट एयरपरट पर हआ गरफतर

Image
Air India: दिल्ली पुलिस ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक यात्री को गिरफ्तार किया है। यात्री पर एयर इंडिया की मुंबई से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में नशे की हालत में शौच और पेशाब करने का आरोप है। यात्री अफ्रीका में कुक का काम करता है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। लैंड होने के दौरान घटना को दिया अंजाम आरोपी की पहचान राम सिंह के रूप में हुई है। दर्ज की गई एफआईआर के मुताबिक, उड़ान दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड होने वाली थी, इसी दौरान यात्री ने लेन नंबर 9 पर पेशाब किया और थूका। इसके बाद फ्लाइट के कैप्टन ने उसे चेतावनी दी और अन्य यात्रियों से अलग कर दिया। पुलिस दर्ज की FIR इसके बाद फ्लाइट से कंपनी को एक मेसेज भेजा गया और एयरपोर्ट सिक्योरिटी से यात्री के आगमन पर एस्कॉर्ट करने का अनुरोध किया गया। विमान में सवार अन्य यात्री भी शख्स के इस व्यवहार से गुस्से में थे। आरोपी पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 294 (अश्लील कृत्य), और 510 (सार्वजनिक कदाचार) के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि कोर्ट ने उसे जमानत दे दी है। यह भी पढ़ें: गोली मारने के बाद वेदिका को 5 घंटे तक साथ लेकर घूमता रहा प्रिया...

Amethi Crime News: गरगज पलस नह दरज कर रह थ दहज परतडन क कस अब एसप न दय य नरदश

Amethi SP: अमेठी पुलिस अधीक्षक ने गौरीगंज कोतवाली पुलिस को एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई रिपोर्ट देने को कहा. एसपी की ओर से कार्रवाई का भरोसा मिलने के बाद पीड़िता वंदना व पिता रामचंद्र को न्याय की उम्मीद मिली. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/Hk5buVq

गल मरन क बद वदक क 5 घट तक सथ लकर घमत रह परयश मटए कई अहम सबत हतय क ममल दरज

Image
Jabalpur shootout: मध्य प्रदेश के जबलपुर में कथित बीजेपी नेता प्रियांश विश्वकर्मा ने जिस युवती को गोली मार मारी थी, उसकी 10 दिन के बाद सोमवार को मौत हो गई है। वेदिका अपने माता - पिता की इकलौती संतान थी। वेदिका की मौत के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। गोली लगने के बाद पीड़िता को लेकर 5 घंटे तक घूमता रहा आरोपी बता दें कि घटना शुक्रवार यानी 16 जून दोपहर 1 बजे की है। बताया जाता है कि आरोप प्रियांश गर्लप्रेंड़ वेदिका को गोली लगने के बाद लगभग 5 घंटे तक लेकर घुमाता रहा। आरोपी कई जगह पीड़िता का इलाज कराकर मामले को दबाने का प्रयास किया। हालत बिगड़ने का उसने एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाकर फरार हो गया। अब इस मामले में युवती ने अपना बयान दिया है। उसने बताया कि कथित भाजपा नेता प्रियांश ने ही उसे गोली मारी है। पुलिस ने इस मामले में 302 का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतका के परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप वेदिका के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि पुलिस मामला दर्ज करने में आनाकानी कर रही थी। पुलिस मामले को रफा दफा करना चाहती थी। काफी दबाव के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ...

सडक नरमण अधर छड कर फरर ठकदर क बढ़ मशकल अमठ DM क नरदश पर FIR दरज

कार्य अधूरा छोड़ने व लगातार विभागीय निर्देश के बावजूद जिम्मेदार ठेकेदार की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया जा रहा था. आधी-अधूरी सड़क से लोगों को आवागमन में दिक्कत की जानकारी जिलाधिकारी (डीएम) राकेश कुमार मिश्र को हुई तो उनके निर्देश पर पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन शैलेन्द्र कुमार ने गौरीगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/OxcjMlP

मरठ म करइम कटरल क नय पलन! पलसग क तहत SSP क 32 थन पर वरचअल नजर

मेरठ के एसएसपी रोहित सजवान के इस नए प्रयोग से थाने में सुबह 10 बजे ही थानेदार बैठ जाते हैं. सीओ भी मुस्तैदी से जनसमस्याओं का निस्तारण कर रहे हैं. क्योंकि एसएसपी की तीसरी आंख इन सब पर नजर रखे हुए हैं. इतना ही नहीं, जो भी प्रार्थना पत्र एसएसपी कार्यालय आते हैं, उन पर तत्काल थानों से फीडबैक लिया जा रहा है. गलत सही का निर्णय हाथों-हाथ हो रहा है और कार्रवाई के लिए भी निर्देशित किया जा रहा है from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/wStXnj7

Gopalganj : लठ डड और भल क सथ पहच बदमश पहल लठय स कय हमल फर घप दय भल

हत्या का वीडियो सामने आने के बाद विजयीपुर थाने की पुलिस ने भी हमलावरों की पहचान शुरू कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मुख्य आरोपी बीरबल यादव और संजय यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.  from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/dXYemMy

OMG! करल म सरपदश स गरभसथ शश समत महल क मत परजन क र-रकर बर हल

Snakebite: मासलपुर थाने के हेड कॉन्स्टेबल शिव कुमार ने बताया कि रतिया पुरा गांव में परिजनों ने सर्पदंश से एक गर्भवती महिला की मौत की सूचना दी है. मृतका गीता देवी रति पुरा के रहनेवाले राजपाल की पत्नी थीं. परिजनों ने बताया कि गीता देवी खेत में काम कर रही थी. तभी एक सांप ने उन्हें डंस लिया. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/EM6dTeF

रयपर क 2 सप सटर म POLICE RAID 13 यवतय हरसत म कई सदगध अवसथ म धर गए

Image
Crime News: छत्तीसगढ़ में पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने वाले एक गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने शनिवार को को दो स्पा सेंटर में छापेमारी की तो, पता चला कि गैंग चलाने वाला आरोपी थर्ड जेंडर है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से पुलिस ने कई सेक्स सामान मिले हैं। इसके साथ पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है। ट्रांसजेंडर चला रहा था सेक्स रैकेट बता दें कि पुलिस ने शंकर नगर के द माइंड वैलनेस स्पा सेंटर में छापेमारी की। वहां स्पा मैनेजर थर्ड जेंडर आशियाना से के पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन जब्त किया है। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि स्पा सेंटर का संचालक पिंटू जायसवाल फरार चल रहा है। छापेमारी के दौरान कई लड़कियों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है। यह भी पढ़ें: Crime News: दो युवकों ने स्टूडेंट को किडनैप कर बंदूक के दम पर किया रेप, पीड़िता निकली 5 महीने की गर्भवती दो स्पा सेंटर में हुई छापेमारी गौरतलब है कि पुलिस ने रायपुर के ब्लू मून स्पा सेंटर और द माइंड वैलनेस स्पा सेंटर में छापेमारी की। पुलिस को जानकारी मिली थी कि यहां स्...

करनटक: शखस न पहल दसत क कट गल फर प लय खन पतन क सथ अफयर क थ शक

Karnataka Crime: रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विजय को गिरफ्तार कर लिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि केंचरलाहल्ली पुलिस स्टेशन में विजय के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है, जबकि मारेश का इलाज चल रहा है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/QkOBqTj

दस म पलस क तबडतड कररवई 210 जगह पर छपमर एक दन म 305 गरफतर

Dausa Police Raid: दौसा में एसपी वंदिता राणा के सुपरविजन में दिनभर अभियान चला और अवांछित गतिविधियों में लिफ्त रहने वाले बदमाशों की धरपकड़ की गई. दौसा में कुल 210 जगहों पर एक साथ दबिश दी गई. इस अभियान में 742 पुलिसकर्मियों की 74 टीमों ने एक साथ कार्रवाई की. जिले से कुल 305 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/qdbQWxB

सरण क कखयत'तवर गग' बजरग क बनत थ नशन पलस न तन क कय गरफतर

Gopalganj Crime News: गोपालगंज एसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से लूटे गए रुपये बरामद हुए हैं. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक, तीन मोबाइल, दो आधार कार्ड भी बरामद किए हैं. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/aeP6cGZ

Crime News: NIA न मसट वटड अपरध सदप उरफ बदर क कय गरफतर एक लख क थ इनम

Image
Crime News: देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में क्राइम ब्रांच की टीम बड़ी सफलता हाथ लगी है। क्राइम ब्रांच की टीम ने एक लाख के इनामी बदमाश संदीप उर्फ बंदर गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अपराधी गैंगस्टर कौशल का राइट हैंड बताया जाता है। इसके ऊपर एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे। साल 2021 से संदीप उर्फ बंदर फरार चल रहा था। NIA ने घोषित किया था 1 लाख का इनाम बता दें कि हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने हरियाणा और पंजाब के 8 कुख्यात अपराधियों की लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में NIA ने बंबीहा सिंडिकेट को चला रहे लक्की पटियाल के अलावा कुख्यात बदमाश कौशल चौधरी का खास गुर्गा संदीप उर्फ बंदर का भी नाम शामिल था। ये सभी गैंगस्टर लंबे समय से फरार चल रहे हैं। इनमें कुछ विदेश में छुपकर पूरे नेटवर्क को चला रहे हैं। इस पर पुलिस ने 1 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था। यह भी पढ़ें: Bihar Crime: रील्स बनाती थीं… गाना गाने का था शौक, 12 दिन से दो सगी बहनें लापता, अबतक नहीं मिला कोई सुराग किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था संदीप गौरतलब है कि इसपर मारपीट, रंगदारी वसूलने, हत्या के कई म...

'औकत म रह भगवन सहय मर पस ज पवर ह व करग' धमक भर यह भष ह रजसथन पलस क दख वडय

Police Public Relation: धमकाने वाले इस पुलिसकर्मी की पहचान हेड कांस्टेबल राम अवतार के रूप में हुई है. हालांकि यह वीडियो शुक्रवार से ही दौसा में वायरल हो रहा है. लेकिन पुलिस अधिकारियों के पास यह करीब 10 दिन पहले ही पहुंच गया था. इसके आधार पर तत्कालीन एसपी ने हेड कांस्टेबल राम अवतार सहित दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया था. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/wcASQ4n

लवइन रलशनशप पर हईकरट क बड फसल सथ रह रह मसलम लडक और हनद लडक क अरज खरज

Image
Court News: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लिवइन रिलेशनशिप पर अहम टिप्पणी की है। हाईकोर्ट ने पुलिस और परिवार के उत्पीड़न से सुरक्षा की मांग करने वाले कपल की याचिका खारिज कर दी है। लिवइन में रह रहे इस इंटरफेथ जोड़े की अर्जी खारिज करते हुए अदालत ने कहा कि लिवइन पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को ऐसे रिश्तों को बढ़ावा देने वाले विचार नहीं माना जा सकता है। जस्टिस संगीता चंद्रा और जारिस नरेंद्र कुमार जौहरी की बेंच ने कहा कि परंपरागत रूप से कानून विवाह के पक्ष में है। बेंच ने 29 साल की हिंदू महिला और 30 साल के मुस्लिम पुरुष की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी की। कपल की याचिका में कहा गया है कि महिला की मां उनके लिवइन रिलेशन से नाखुश है। उसने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और अब पुलिस उनको तंग कर रही है। याचिका में शादी का जिक्र क्यों नहीं: कोर्ट अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ताओं ने निकट भविष्य में शादी करने की इच्छा व्यक्त नहीं की है। ना ही उन्होंने यह बताया कि वे कितने समय से लिवइन रिलेशनशिप में हैं। याचिका में कहीं पुलिस के आने या उन्हें पुलिस स्टेशन ले जाने का भी जिक्र उदाहरण नहीं दिया। अंतरधार्मिक...

करब म कसर स परशन बजरग न उठय खफनक कदम कप गई लग क रह!

Korba News: लंबे समय से उपचार चलने के बाद भी बुजुर्ग की बीमारी में किसी तरह का सुधार नहीं आ रहा था. खाने-पीने में हो रही दिक्कत से परेशान होकर उसने आत्मघाती निर्णय लिया और रेल पटरियों के आगे लेट गया. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/hN9H2TL

नकर क भरस छडकर गए थ घर...उस न लख रपय पर सफ कर दय हथ

Mahasamund Crime News: पिथौरा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने इसी महीने से व्यापारी के घर में काम करना शुरू किया था. अलमारी में पैसे रखे होने की बात से वह अच्छी तरह वाकिफ़ था.   from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/K2veIkN

UP News: शद क अगल ह दन भई भभ और जज... यवक न फरस स कटकर 5 रशतदर क उतर मत क घट खद क भ मर गल

Mainpur Family Murder: एसपी मैनपुरी विनोद कुमार ने बताया कि पूरा मामला थाना किशनी के गोकुलपुर गांव का है. इसमें एक शिववीर यादव है जो आरोपी था. शुक्रवार को उसके भाई सोनू की शादी के बाद बारात लौटकर आई थी. शनिवार तड़के करीब 4 से 5 बजे के बीच शिववीर ने अपने भाई भुल्लन यादव, सोनू यादव और उनकी पत्नी की धारधार हथियार से काटकर हत्या कर दी. इसके अलावा बहनोई और अपने दोस्त को भी मौत के घाट उतर दिया. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/6SWqz7s

9व क छतर स गग रप ममल म 2 आरपय न करट म कय सरडर शद समरह म हई थ वरदत

31 मई 2023 को घटना के दिन पीड़िता अपने गांव में 8:00 बजे तीन सहेलियों के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई थी. जिसके बाद रात 8:00 बजे तीनों सहेली शादी समारोह में डांस देख रही थी. उसी दौरान उसे उठाकर ले जाया गया और गैंग रेप किया गया. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/KRvHCTZ

इस तरह स चल रह थ गडक नद स शरब तसकर क खलSDPO कछपमर हआ खलस

Gopalganj News : सदर एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी की तरफ से एक नाव पर शराब की खेप लोड कर लायी जा रही है. सूचना मिलते ही जादोपुर थाना क्षेत्र में गंडक नदी में नाकेबंदी की गयी. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/EXkbjcB

टइटनक दखन गई पनडबब टइटन क मलब बरमद सभ यतरय क मत कपन न क पषट

Image
टाइटैनिक का मलबा देखने गई पनडुब्बी समुद्र में डूब चुकी है। इसी के साथ इस पनडुब्बी में सवार पाकिस्तानी अरबपति समेत सभी लोगों की मौत की भी पुष्टि हो गई है। हालांकि, इनमें से किसी का शव बरामद नहीं किया जा सका है। टाइटन पनडुब्बी का मलबा कनाडा की एक रिमोटली ऑपरेटेड यूएवी ने बीते शुक्रवार को बरामद कर लिया। यह मलबा टाइटैनिक के पास ही पड़ा हुआ था। टाइटन पनडुब्बी को ऑपरेट करने वाली कंपनी ओशनगेट ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि उनका मानना है कि चालक दल से पांच सदस्य दुखद रूप से खो गए हैं। इस हादसे में ओशनगेट कंपनी के संस्थापक और सीईओ भी शामिल हैं। ओशनगेट कंपनी ने क्या कहा ओशनगेट ने बयान जारी करते हुए कहा कि अब हम मानते हैं कि हमारे सीईओ स्टॉकटन रश, शहजादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान दाऊद, हामिश हार्डिंग और पॉल-हेनरी नार्जियोलेट को खो दिया गया है। बयान में आगे कहा गया है कि ये लोग सच्चे खोजकर्ता थे, जिनमें रोमांच की एक अलग भावना और दुनिया के महासागरों की खोज और सुरक्षा के लिए गहरा जुनून था। इस दुखद समय में हमारे दिल इन पांच आत्माओं और उनके परिवारों के प्रत्येक सदस्य के साथ हैं। हम उनके द्वारा ज...

Barmer News: हड कसटबल न पहल यवत क पलई शरब फर दकन क शटर गर कर बनय हवस क शकर

Barmer Rape Case: बीकानेर के खाजूवाला में दलित छात्रा की गैंगरेप के बाद हत्‍या करने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बाड़मेर में रेप का नया मामला सामने आ गया है. युवती ने एक हेड कांस्‍टेबल पर जबरन शराब पिलाने और उसके बाद रेप करने का आरोप लगाया है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/YcnNa3S

बहर दर पर आ रह तमलनड CM सटलन क खलफ वरध परदरशन टवटर पर टरड हआ मनष कशयप

Image
Manish Kashyap: बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए हैं। सोशल मीडिया पर इनके समर्थन में पोस्ट किए जा रहे हैं। बीते तीन दिनों से ट्विटर पर मनीष कश्यप ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के स्टालिन आज यानी 23 जून को बिहार के दौरे पर आने वाले हैं। राजधानी पटना में विपक्षी पार्टियों की सर्वदलीय बैठक होने वाली है। इसी को लेकर तमिलनाडु की जेल में बंद युट्यूबर मनीष कश्यप के समर्थक इनका विरोध कर रहे हैं। मारपीट और रंगदारी के मामले में कोर्ट ने किया तलब बेतिया कोर्ट ने उन्हें 2020 में भाजपा एमएलए उमाकांत सिंह के साथ मारपीट और रंगदारी मांगने के मामले में पेश होने के लिए कहा है। बता दें कि मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों के साथ फर्जी बदसलूकी का वीडियो बनाकर वायरल करके तमिलनाडु की छवि को धूमिल करने का आरोप है। मनीष कश्यप मौजूदा समय में तमिलनाडु की जेल में ही रखा गया है और सरकार ने उन पर NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगा दिया गया है जिसे लेकर कश्यप के समर्थक मुख्यमंत्री एम.के स्टालिन का विरोध कर रहे हैं। यह भी पढ़ें: Crime News: हैदराबा...

Chapra Crime News: दहशत फलन क नयत स मसजद क बहर फयरग हथयर क सथ आरप गरफतर

Firing Outside Mosque: सारण एसपी डॉ. गौरव मंगला के मुताबिक, नगर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिवी कि करीमचक मौला मस्जिद के पास एक व्यक्ति ने कट्टे से फायरिंग कर दहशत फैलाई है. पुलिस ने आरोपी युवक को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/TEbk4Nt

बल कलयण समत क करयलय म 17 सल क यवत क खफनक कदम म न लगए गभर आरप सगन ह ममल

MP Crime Story: ग्वालियर में एक नाबालिग लड़की ने आत्महत्या की कोशिश की, वह भी चाइल्ड वेलफेयर कमिटी (CWC) के दफ्तर में. उसे सीडब्ल्यूसी के ऑफिस पुलिस लेकर आई थी. क्योंकि, पुलिस को सूचना मिली थी कि उसकी शादी हो रही है. दस्तावेजों की जांच के बाद संस्था उसे वन स्टॉप सेंटर भेज रही थी. इसी बात को लेकर लड़की ने यह कदम उठाया. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/RqioEXr

अपरधय क टप लसट म नम 11 FIR जमई पलस क हतथ चढ कखयत वरपपन

Crime News: जमुई पुलिस ने सड़क निर्माण कंपनी से लाखों की रंगदारी मांगने वाले अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस केस में 24 घंटे के अंदर तीन लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/qk0V3xa

Sikar News: सनसन जगह पर मल MBBS छतर क लश भई क आरप- सनयरस जबरन पलत थ शरब करत थ मरपट

Medical College News: सीकर स्थित एक मेडिकल कॉलेज में MBBS की पढ़ाई करने वाले छात्र का शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. परिजनों ने सीनियर छात्रों पर रैगिंग का आरोप लगाया है. पुलिस पर भी लापरवाही बरतने के आरोप लग रहे हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक छात्र के परिजन धरने पर बैठ गए. बाद में प्रशासन और मृतक छात्र के परिजनों के बीच सहमति बन गई. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2XCz1gc

Crime News: कचग ज रह यवत क सथ पहल समहक दषकरम फर कर द हतय द पलसवल क समन आय नम

Image
Bikaner Dalit Rape Case: राजस्थान के बीकानेर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक दलित छात्रा के साथ पहले सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। इसके बाद युवती की हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड में दो पुलिस वालों का नाम भी शामिल है। दोनों पुलिस कर्मीयों को निलंबित कर दिया गया है। दुष्कर्म के बाद की गई हत्या बता दें कि घटना बिकानेर के खाजूवाला इलाके की है। युवती कंप्यूटर कोर्स की कोचिंग के लिए निकली थी। मंगलवार को सिनेमा हॉल के पास छात्रा का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। युवती के साथ पहले सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया, फिर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। जिसके बाद पुलिस ने दो पुलिसकर्मी समेत कई लोगों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है। यह भी पढ़ें: Punjab News: व्हाट्सएप से पाकिस्तानी तस्करों से होती थी डील, ड्रोन से मंगवाते थे हथियार, दो गिरफ्तार दोनों पुलिसकर्मी सस्पेंड गौरतलब है कि घटना मेें दो पुलिसकर्मियों का नाम सामने आने के बाद पुलिस अधिक्षक तेजस्विनी गौतम ने आरोपी कॉन्स्टेबल मनोज कुमार और भागीरथ को सस्पेंड कर दिया है...

VIDEO: 'बल हम तर पप ह' बलत-बलत लत-घस बरसत रह बदमश वडय म कद हई दरदग

Crime Video: एमपी के इंदौर से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में 5 बदमाश एक युवक के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. बदमाशों ने युवक को पीटा और कहा ही बोल- हम तेरे पापा हैं. आरोपियों ने पीड़ित से 5 लाख रुपये भी मांगे. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/Y5cwzod

Punjab News: वहटसएप स पकसतन तसकर स हत थ डल डरन स मगवत थ हथयर द गरफतर

Image
Crime News: पंजाब में काउंटर इंटेलिजेंस की टीम तीन पिस्टल समेत दो तस्करों को अरेस्ट किया है। तस्करों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वो व्हट्सएप के जरिए तस्करों के संपर्क में आते थे और हथियारों की डील करते थे। इसके बाद हथियार की खेप भारत में ड्रोन के जरिए पहुंचाई जाती थी। काउंटर इंटेलिजेंस के डीएसपी बलबीर सिंह और इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिह ने एक आरोपी राजिंदर कुमार उर्फ गुड्डी निवासी धनोए कलां को होटल वेलकम रेजीडेंसी से और दूसरे आरोपी को प्रोडक्शन वारंट के आधार पर सेंट्रल जेल फताहपुर से गिरफ्तार किया गया है। दो आरोपी पकड़े गए बता दें कि जांच में बता चला कि पकड़ा गया आरोपी राजिंदर कुमार वांछित था। । इंद्रजीत सिंह इस समय केंद्रीय जेल में बंद है और उसे 17 जून को एक मामले में प्रोडक्शन वारंट पर हिरासत में लिया गया। यह भी पढ़ें: UP Crime News: पत्नी पर 25 हजार का इनाम तो, पति का नाम यूपी के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल, जानें कौन है वंदना सिंह? व्हट्सएप के जरिए पाकिस्तानी तस्करों से करते थे डील काउंटर इंटेलिजेंस के डीएसपी बलबीर सिंह ने बताया कि 19 जून को पकड़े गए दोनों आरोपियों से कड...

वह र मधय परदश पलस! बट क ह बन दय म क कतल दलव द उमरकद रज खल त सब हरन

MP News: अनूपपुर जिले की पुलिस ने साल 2018 में एक बेटे को मां का हत्यारा बताकर उसे जिला अदालत से उम्र कैद की सजा दिलवाई. लेकिन, अब जबलपुर हाई कोर्ट में पुलिस का असली चेहरा सामने आ गया. पुलिस ने पुरानी खुन्नस निकालने के लिए जानबूझकर तथ्यों से छेड़छाड़ की और युवक को फंसाया था. हाई कोर्ट ने युवक को बरी कर दिया है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/CKuaV7j

आखर कय सतपर जल म मत-पत न घट दय अपन ह बट क गल जन पर ममल

Sitapur Crime News : यूपी के सीतापुर में नाबालिक बालिका की गला काटकर निर्मम हत्या कर फेंकी गई अर्धनग्न लाश का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है, नाबालिग बालिका की हत्या में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/qJH0jYM

Crime News: थन पहच शखस बल- सर जर-जर स बत पर तमच मर दत ह पतन

Image
Crime News : राजस्थान की राजधानी जयपुर में 48 साल के एक शख्स ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि वह घर में छोटी-छोटी बातों के लिए उसे मारती है। विक्रम नाम के इश शख्स ने पत्नी के खिलाफ झोटवाड़ा थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने विक्रम को कार्रवाई का भरोसा देते हुआ उसका मेडिकल कराया है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। विक्रम का कहना है कि लंबे समय के उसके साथ उसकी पत्नी खराब बर्ताव कर रही है। उसे बात-बात पर थप्पड़ मार देती है, उसको गालियां दी जाती हैं। इतना ही नहीं घर की छोटी-छोटी बातों का वीडियो भी पत्नी बनाती है। विक्रम का आरोप है कि इस सबमें पत्नी का उसके माता-पिता भी साथ देते हैं। नहाते हुए का भी बनाती है वीडियो विक्रम का आरोप है कि उसके खाना खाने, सोने से नहाने तक का वीडियो पत्नी ने अपने मोबाइल में बना रखा है। जब भी झगड़ा होता है तो वीडियो वायरल करने की धमकियां देती है। पीड़ित ने कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। झोटवाड़ा थाना पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उन पर कार्रवाई होगी। यह भी पढ़ें: पति ने किया सुहागरात...

आम क बग म 24 बदर क मत स हड़कप जहर दकर मरन क आरप म 9 लग गरफतर

स्थानीय निवासियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बगीचे में दफनाए गए बंदरों के शवों को बाहर निकलकर पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए राजकीय पशु चिकित्सालय काशीपुर भेज दिया है. पुलिस ने बगीचे की देख-रेख करने वाले 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/UvRCafe

Crime News: यप म ततरक न पहल लसबयन यवत क लडक बनन क दय झस फर कर द हतय ऐस हआ खलस

Image
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां तांत्रिक ने एक लैस्वियन युवती को लड़का बनाने का झांसा देकर मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में पुलिस ने मृतका की महिला प्रेमी और तांत्रिक को हिरासत में ले लिया है और कड़ाई से पूछताछ कर रही है। दोनों एक - दूसरे से करना चाहते थे शादी दरअसल, शाहजहांपुर के आरसी मिशन थाना इलाके में रहने वाली 30 साल की प्रिया का 24 वर्षीय प्रीति से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक दूसरे से बेइंतहां मोहब्बत करते थे और एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। प्रिया लड़के की तरह बर्ताव करती थी। प्रीति, प्रिया का सेक्स बदलवाकर शादी करना चाहती थी। प्रीति और उसकी मां उर्मिला ने मोहम्मदी क्षेत्र के निवासी तांत्रिक रामनिवास से मुलाकात की और प्रिया का सेक्स बदलवाने का झांसा देकर मौत के घाट उतारने का प्लान बनाया। झाड़ -फूक के बहाने घटना को दिया अंजाम इस मामले में एसपी एस. आनंद ने बताया, “प्रीति ने तांत्रिक को जानकारी दी थी कि प्रिया लड़का बनना चाहती है। इसका फायदा उठाकर प्रीति की मां ने तांत्रिक से डेढ़ लाख रुपये में सौदा पक्का किया। य...

नबलग स दषकरम क आरप 64 वरषय सध गरफतर आशरम म इस बहन बलकर करत थ रप

Image
Crime News: आंध्र प्रदेश में नाबालिग युवती से दुष्कर्म करने के आरोप में एक 64 वर्षीय साधु को गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बता दें कि युवती आश्रम में साल 2016 से रहती थी, लेकिन बीते कई दिनों से वह गायब थी। आरोपी गिरफ्तार दरअसल, आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम की दिशा थाने पहुंचकर नाबालिग ने अपना बयान दिया था कि 64 वर्षीय साधु स्वामी पूर्णानन्द ने बार-बार आश्रम में उसके साथ रेप करता है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी साधु को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। कई लड़कियों के साथ किया रेप बता दें कि नाबालिग युवती साल 2016 से आश्रम में रहती थी। युवती बीती 16 जून को आश्रम से गायब हो गयी, इसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी पर पहले भी रेप के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर रही है। यह भी पढ़ें: Crime News: पिता के दोस्त ने 8 वीं की स्टूडेंट्स के साथ किया घिरौना काम, कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा आरोपी के पास दो मास्टर की डिग्रियां आरोपी साधु के पास परास्नातक की दो डिग्रियां हैं। एक बी.एड और दूसरी लॉ की है। ...

Crime News: डकटर न पहल पतन क गल घट... बचच क कए म फक फर खद भ लग लय मत क गल

Pune Crime News: महाराष्ट्र (Maharashtra Crime News) के पुणे में एक 42 वर्षीय पशु चिकित्सक ने कथित तौर पर आत्महत्या करने से पहले अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या की. पत्नी से झगड़े के बाद पहले अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद बच्चों को अपने घर से पास एक कुएं में फेंक दिया. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/tvRspW3

दरवज लक कर भभ क हतय क फर खद भ द जन एक सथ मल दन क लश

Bihar Crime News: देवर द्वारा भाभी की हत्या करने के बाद खुदकुशी की घटना का ये मामला बिहार के सहरसा से जुड़ा है. मामले की जांच के लिए पहुंची पुलिस ने एफएसएल की टीम को भी बुलाया जिसे अहम साक्ष्य मिले हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में लगी है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/c4VDmCB

टरल न मचय गदर: बकब हकर 3 कर और 6 बइक क मर टककर मच गई भगदड भयनक थ मजर

Jaipur News: जयपुर जिले के कोटपुतली में सोमवार को एक ट्राेले ने बेकाबू होकर ऐसा गदर (Gadar) मचाया कि लोग कांप उठे. इस ट्रोले ने बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़ी तीन कारों और आधा दर्जन से अधिक बाइक्स को टक्कर मारकर उनको तहस-नहस कर दिया. ट्रोले के रौद्र रूप को देखकर लोग वहां से भाग खड़े हुए. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/PR63D7g

Adipurush: नह थम रह आदपरष क वरध मनज मतशर क बढई गई सकयरट

Image
Adipurush row: देश के पॉपुलर एक्टर प्रभास स्टारर आदिपुरुष का विवाद कम होने के नाम नहीं ले रहा है। इस फिल्म के डायलॉग्स फैन की आस्था को आहत किये हैं। इसी बीच फिल्म के गीतकार और डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। बदले जाएंगे फिल्म के डायलॉग बता दें कि फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही विवाद शुरु हो गया। लोग इसके खिलाफ सोशल मीडिया विरोध करने लगे हैं। वहीं कई जगहों पर प्रदर्शन के साथ इसको बैन करने की भी मांग उठ रही है। वहीं विवाद उग्र होता और जान से मारने की धमकी मिलने के बाद डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने फैंस के सामने आकर फिल्म के डायलॉग बदलने की बात कही है। यह भी पढ़ें: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित मोदी समेत 3 पर मामला दर्ज, शो की एक्ट्रेस ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप भाषा को लेकर मचा बवाल मालूम हो कि फिल्म की भाषा और सीता मां की साड़ी को लेकर विवाद खड़ा हुआ है। लोगों का कहना है कि इस प्रकार की भाषा से हमारी आस्था को ठेस पहुंची है। लोग फिल्म के बुक टिकट को कैंसिल कर रहे हैं। हालांकि बताया यही जा ...

चचर बहन क नहन क वडय कय रकरड धमक दकर बर-बर कय रप करट न सनई 135 सल क सज

नाबालिग चचेरी बहन के साथ बार-बार दुष्कर्म करने और उसे गर्भवती करने के मामले में केरल की एक अदालत ने सोमवार को एक व्यक्ति को 135 साल कैद की सजा सुनाई. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/V6rdUfA

तरक महत क उलट चशम क परडयसर असत मद समत 3 पर ममल दरज श क एकटरस न लगय यन उतपडन क आरप

Image
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी के पापुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असमित मोदी समेत 3 लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है। इस शो एक्ट्रेस ने असित मोदी, ऑपरेशन हेड सोहेल रहमानी और एक्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर जतीन बजाज के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया है। एक्ट्रेस ने दर्ज कराई FIR सामाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक यह मामला मुंबई के पवई पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है। शो की एक एक्ट्रेस ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने असित मोदी, ऑपरेशन हेड सोहेल रहमानी और एक्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर जतीन बजाज के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत FIR दर्ज की है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। यह भी पढ़ें: नोएडा के स्पेक्ट्रम मॉल में सर्विस चार्ज को लेकर हुआ विवाद, जमकर चले लात घूसे, वीडियो वायरल लंबे समय से लगते आ रहे आरोप आपको बता दें कि लंबे समय से असमित पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगता रहा है। वहीं शो के कई क्रु मेंम्बर्स ने उनकी फीस नहीं देने का भी आरोप लगाया था। यह भी पढ़ें: Delhi Cr...

शदशद परमक स चर छप मलन गए यवक क पट-पट कर हतय 5 लग पर कस दरज

मृतक के परिजनों का आरोप है कि हत्यारोपी लाल सिंह परिहार भरत यादव को अपने साथ पार्टी के बहाने बुला कर अपने घर ले गया था. यहां शराब पीने के विवाद में दोनों में झगड़ा हुआ जिसमें लाल सिंह तोमर ने अपने साथियों के साथ मिल कर भरत यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/sgFTl1w

द बचच क म क आरप- अमजद खन न अगव कय डर-धमक कर मस खलय फर 8 दन तक कय रप

Jabalpur Crime News: लव जिहाद के मामलों के बीच जबलपुर से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. मुस्लिम शख्‍स पर दो बच्‍चों की मां एक महिला को अगवा करने, उन्‍हें जबरन मांस खिलाने और 8 दिनों तक रेप करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने महिला को बरामद कर लिया है, जबकि आरोपी की खोजबीन की जा रही है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/Dlsw0Ux

पस क लन-दन म हतय? सबह-सबह बसत म घसकर द बहन क मर द गल पलस न 5 लग क कय गरफतर

दिल्ली के आरके पुरम इलाके में हुई दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने अभी तक इस हत्या के मामले में कुल 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/h5yp0Go

Crime News: DU क सउथ कपस म छतर क चक गदकर हतय पलस न द लग क कय गरफतर

Image
Crime News: रविवार यानी 18 जून को दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस में एक स्टूडेंट की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने अब दो लोगों को अरेस्ट किया है। बता दें कि पीड़ित का क्लास करने के दौरान विवाद हुआ था। शुरुआती जांच में मारपीट की बात सामने आई थी। क्लास के दौरान हुआ था विवाद मालूम हो कि रामलाल आनंद कॉलेज के पहले वर्ष के सेकेंड सेमेस्टर की क्लास चल रही थी। इसी दौरान पीड़ित और स्टूडेंट्स के बीच विवाद हो गया। कुछ देर बाद विवाद झड़प में तब्दील हो गया। तभी एक छात्र ने पीड़ित पर जानलेवा हमला कर दिया और वहां से फरार हो गया। छात्र को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया,लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत करार दिया। यह भी पढ़ें: Crime News: यूपी के बरेली में महिला ने रचा हनी ट्रैप का महाजाल, बिजनेसमैन से लेकर पुलिस अफसर तक हुए शिकार पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार पुलिस ने इस मामले में सोमवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक निखिल के साथ का प्रथम वर्ष का छात्र है। पुलिस ने एक स्कूटी भी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों में एक का नाम हारून है। यह ...

जबलपर गलकड: घयल लडक न कह- परयश न ह मझ गल मर कगरस बल- आरप बजप क नत ह

Jabalpur News. जबलपुर में कथित बीजेपी नेता प्रियांश विश्वकर्मा के दफ्तर में हुए गोलीकांड ने सनसनी फैला दी थी. अब इस मामले में घायल युवती ने बयान दे दिया है. उसने कहा है कि प्रियांश ने ही उसे गोली मारी है. युवती के बयान के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला तेज कर दिया है. कांग्रेस ने पुलिस पर आरोपी को बचाने का आरोप लगाया है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/zgk1sRC

Owner Killing: MP म पत न बट और उसक परम क उतर मत क घट फर शव क चबल नद म फक

Image
MP Crime News: एमपी के मुरैना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी है। हत्या के बाद पिता ने दोनों के शव को चंबल नदी में फेंक दिया। युवती के पिता ने पूछताछ में अपना जर्म कबूल लिया है। पिता ने कबूला जुर्म दरअसल, 3 जून को एक लड़की के पिता ने गुमशुदगी की सूचना दर्ज हुई और 4 जून को बल्लूपुरा में एक युवक की गुमशुदगी की सूचना दर्ज हुई। दोनों के हमउम्र होने की कारण पुलिस को संदेह हुआ और दोनों के कॉल डिटेल्स खंगाले गए तो दोनों के बीच प्रेम संबंध का पता चला। पिता को बेटी के रिश्ते के बारे में पता चल गयाष। पिता को यह बात नागवार गुजरी और उसने दोनों की हत्या कर शव को चंबल नदी में फेंक दिया। पुलिस दोनों की लाश को गोताखोर की मदद से खोज रही है। यह भी पढ़ें: ब्रिटेन में भारतीय स्टूडेंट ने नशे में घुत महिला के साथ किया घिनौना काम, घटना का वीडियो वायरल चंबल नदी में फेंका दोनों का शव पुलिस की पूछताछ में शिवानी के पिता ने अपना अपराध कबूल लिया है। पुलिस हत्यारोपी राजपाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने राजपाल को चंबल नदी के होलापुर घाट ले गई, जहां उस...

महरषटर: नगपर म अचनक लपत ह गए 3 बचच फर 24 घट बद SUV म मल उनक शव मच हडकप

Maharashtra Nagpur News: पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने कहा कि लापता बच्चों के शव उनके घर के पास खड़ी एक पुरानी कार में मिले. तीनों बच्चे खेलते-खेलते कार में बैठ गए और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. वे गायब थे, जिसके बाद उनकी तलाश की गई. गर्मी और दम घुटने से तीनों की मौत हुई. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/c6p7kZU

तन दन स लपत बलक फद स लटक मल अधजल शव दख मच कहरम

Siwan Crime News: बालक 15 जून को अचानक घर से लापता हो गया था. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. इसको लेकर पुलिस से भी गुमशुदगी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. अचानक तीन दिन बाद शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/wPGVxRv

Crime News: डकटर न पहल महल क असपतल म बलय फर दषकरम कर बनय अशलल वडय

Image
Crime News: उत्तर प्रदेश के नोएडा से महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां एक डॉक्टर ने महिला को पहले अस्पताल में बुलाया, फिर चाय में नशीली दवा मिलाकर रेप की घटना को अंजाम दिया। आरोपी ने बलात्कार के बाद महिला का अश्लील वीडियो भी बनाया। महिला ने जब इसका विरोध किया तो, वायरल करने की धमकी दी। चाय में नशीली दवा पिलाकर किया रेप दरअसल, मामला नोएडा के सेक्टर-49 का है। यहां एक युवती ने एक हरिओम कश्यप नाम के डॉक्टर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है। आरोपी नोएडा के बरौला इलाके में लाइफ लाइन नाम से अस्पताल चलाता है। पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने महिला के साथ नशीली दवा चाय में पिलाकर रेप की घटना को अंजाम दिया, और उसका अश्लील वीडियो बना लिया। जब युवती ने इसका विरोध किया तो, उसने युवती को जान से मारने की घमकी दी। इतना ही नहीं, आरोपी की बेटी और पत्नी ने पीड़िता के साथ मारपीट की । यह भी पढ़ें: Adipurush: आदिपुरुष के मेकर और डॉयरेक्टर के खिलाफ शिकायत, हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप फेसबुक के जरिए हुई थी दोस्ती इस मामले में पुलिस ने आरोपी, बेटी और उसके ...

Crime News: दलल क RK परम इलक म चल तबडतड गलय द महलओ क मत

Image
Delhi Crime News: देश की राजधानी दिल्ली के आरके पुरम इलाके में दो पक्षों में फायरिंग का मामला सामने आया है। इस घटना में दो महिलाओं की गोली लगने से मौत हो गई है। इस घटना की वजह अभी साफ नहीं हुई है। दो महिलाओं की मौत सूत्रों के मुताबिक, राजधानी दिल्ली के आरके पुरम में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद शुरु हो गया, इसके बाद बीती रात दोनों पक्षों में गोलीबारी शुरु हो गई। फायरिंग के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इस घटना में दो महिलाओं की गोली लगने की मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस डीसीपी साउथ वेस्ट मनोज सी ने बताया “मृतकों की पहचान पिंकी (30) और ज्योति (29) के रूप में हुई है। हमलावर मुख्य रूप से पीड़िता के भाई के लिए आए थे। प्रथम दृष्टया पैसे के लेन-देन का मामला लग रहा है। आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज। आगे की जांच चल रही है” यह भी पढ़ें: Adipurush: आदिपुरुष के मेकर और डॉयरेक्टर के खिलाफ शिकायत, हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप 5 जून को भी चली थी अंधाधुंध गोलियां आपको बता दें कि जून के महीने में राष्ट्रीय राजधानी म...

यवक क भर पड फलम अदज म बदक क सथ फट शयर करन पलस न घर स दबच

कुचायकोट की थाना अध्यक्ष साक्षी राय ने बताया कि सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से एक युवक की हथियार के साथ तस्वीर वायरल हो रही थी. युवक ने अपने हाथ में दोनाली बंदूक लेकर फिल्मी स्टाइल में पोज देते हुए फोटो खिंचवाई थी. इसे दहशत फैलाने के मकसद से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था. मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक को उसके घर से गिरफ्तार किया गया और हथियार को भी बरामद कर लिया गया है from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/ElgMmHt

VIDEO: भयवह! गजरत म हस हजर क भड न अफसर क गडय पर कर द ईट-पतथर क बरश 1 क मत

Image
Stones pelting in Junagadh: गुजरात के जूनागढ़ में शुक्रवार रात को अतिक्रमण हटाने की कोशिश के बाद हिंसा भड़क गई। अतिक्रमण हटाने के इस अभियान को लीड कर रहे अफसरों पर जमकर पत्थरबाजी भा हुई। इस पूरी घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल हैं। कुछ पुलिसकर्मी भी इस पूरे वाकये में घायल हैं। दरगाह हटाने के नोटिस पर हुई हिंसा जूनागढ़ के रवि तेजा वासमसेट्टी के मुताबिक, मजेवाड़ी गेट के पास बनी दरगाह को नगर निगम ने दस्तावेज पेश करने का नोटिस दिया गया था। शुक्रवार को यहां हजारों की संख्या में भीड़ जमा हो गई। जाम लगाने की कोशिश की गई और फिर रात बजे पथराव किया गया। एसपी रवि ने एक मौत की पुष्टि की है। हालांकि मौत की वजह का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। यह भी पढ़ें: 3 कंकालों के साथ दबी मिली 3 हजार साल पुरानी तलवार, मिट्टी हटते ही दिखी ऐसी चमक, सहम गए मजदूर from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/HLGCRcw

पडस न मक-बधर कशर स कय रप 5 मह क गरभवत हन पर चल पत FIR दरज

परिजनों ने पीड़िता मूक-बधिर किशोरी से इशारों में बात करते हुए पूछताछ की तो उसने बताया कि करीब पांच महीने पहले पड़ोस में रहने वाले युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया था. वो उसे अपने घर के अंदर ले गया था और बलात्कार किया था. आरोपी ने उसे यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी. इस कारण पीड़िता डर गई और उसने परिजनों को कुछ नहीं बताया था from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/DJVgSpF

PHOTOS:9 क सगई 11 क शद 15 जन क दलहन न मरद क दय जदग भर क दरद चक दग य कहन

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से चौंकाने वाली खबर है. यहां उत्तर प्रदेश की लुटेरी दुल्हनों ने ग्वालियर के दो भाइयों से शादी रचाई. दोनों महज 4 दिन बाद ही 3 लाख रुपये का सोना और डेढ़ लाख कैश लेकर फरार हो गईं. लुटेरी दुल्हनों के धोखे का शिकार हुए दोनों भाइयों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.  from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/LsEbvry

3 ककल क सथ दब मल 3 हजर सल परन तलवर मटट हटत ह दख ऐस चमक सहम गए मजदर

Image
जर्मनी में एक करीब 3 हजार साल पुरानी तस्वीर मिली है। एक प्राचीन कब्रिस्तान की खुदाई के दौरान कुछ कंकालों के साथ ये तलवार रखी मिली। पुरातत्वविदों का कहना है कि नोर्डलिंगन शहर में मिली ये तलवार 3,000 साल पुरानी है। जब इस तलवार को उठाकर इसे साफ किया गया तो पाया गया कि ये ना सिर्फ आज भी एकदम सही सलामत है बल्कि इसकीचमक भी बरकरार है। 3 लोगों की कब्र में मिली है तलवार स्थानीय मीडिया के अनुसार, ये तलवार जहां से मिली है। वहां बराबर-बराबर 3 लोगों के कंकाल में भी मिले हैं। साथ ही कुछ और सामान भी हैं। ऐसा लगता है कि एक परिवार के लोगों को एक ही कब्र में दफनाकर उनके साथ उनकी चीजें भी रख दी गईं। जिसमें ये बेशकीमती तलवार भी शामिल होगी। कब्र में रखी दूसरी चीजें नाममात्र की बची हैं लेकिन तसवार जिस तरह से चमक उठी। उसने विशेषज्ञों को चौंका दिया कि ये किस तरह की धातु की बनी है, जो आज भी इतनी चमकदार है। एक्सपर्ट का कहना है कि ना सिर्फ तलवार में इस्तेमाल धातु बहुत असाधारण है बल्कि उसकी बनावट भी कमाल की और खूबसूरत है। जर्मन पुरातत्वविदों मान रहे हैं कि काफी लंबे समय की मेहनत के बाद इस तलवार को बनाया गया ह...

हरयण-UP स बहर क रसत असम भज ज रह 59 मवश बरमद 8 पश तसकर गरफतर

छापेमारी दल का नेतृत्व करने वाली प्रशिक्षु डीएसपी सह कुचायकोट की थाना अध्यक्ष साक्षी राय ने बताया कि पुलिस रोके गये कंटेनरों से जब सभी मवेशियों को उतार रही थी तो पता चला कि उनमें से चार जानवरों की दम घुटने से मौत हो चुकी है. यहां मवेशियों को रखने के लिए कोई जगह नहीं है, इसलिए इन्हें सीवान के गौशाला में भेजने की तैयारी चल रही है from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/bVfvZac

9 सल क भतज क सथ चच न पहल कय ककरम फर पन म डबकर कय कतल कस ह य दरद?

MP Crime: एमपी के ग्वालियर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां रिश्ते के एक चाचा ने अपने 9 साल के मासूम भतीजे के साथ दरिंदगी की. उसने पहले बच्चे के साथ कुकर्म किया, फिर उसे डुबोकर मार दिया. इसके बाद उसने गड्ढा खोदकर बच्चे की लाश को दफना दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/28gdZk6

Chandauli News : दबग स उधर मगन दकनदर क पड महग पन वकरत क बदमश न मर गल हलत गभर

मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डीडीयू जंक्शन के समीप बकाया रुपये के लेनदेन को लेकर मनबढ़ ने पान विक्रेता जगदीश चौरसिया (52) को गोली मार दी. इस दौरान पान विक्रेता को दो गोली लगी .घटना के बाद लोगो ने घायल को भोगवारे स्थित सीएचसी में भर्ती कराया. जहां से उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2zuVMrs

शरब पत न क हद पर म क गद स छनकर लय दधमह बट रत म रन पर पटक-पटककर उतर मत क घट

Kaushambi Crime News: एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि केसारी गांव में एक पिता ने अपने डेढ़ माह के मासूम बच्चे की जमीन पर पटककर हत्या कर दी. इस संबंध में मृतक बच्चे की मां मुस्कान कुशवाहा की तहरीर पर आरोपी पति रवि कुमार मौर्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश जी जा रही है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/TP2IVMY

Dausa : पत-पतन म हत थ झगड़ फर पत न हमश क लए कर दय झगड़ क अत पतन क उतर मत क घट

दौसा जिले के भोजवाड़ा गांव में एक पति ने अपनी ही पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद कोलवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई. वहीं दौसा जिला अस्पताल में मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/RgOacHU

MP: फरज दवयग सरटफकट लगकर लग न हसल क नकर वयपम परकष स ह कनकशन मच हडकप

MP News: मध्य प्रदेश में साल 2020 में व्यापम वर्ग-3 की परीक्षा हुई थी. इस परीक्षा में 77 लोगों ने फर्जी दिव्यांग प्रमाण-पत्र देकर नौकरी ज्वॉइन कर ली. ये वाकया सामने आने के बाद प्रशासन के पैरों तले जमीन खिसक गई है. अब प्रशासन फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/OT8lpYw

खत म खजन क नम पर गड बकस फर भत-परत क दखय डर! दलल क ठग न कसन क लगय 28 लख चन

Bikaner Crime News: बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के रिड़ी गांव के एक किसान से खेत में खजाना छिपा होने के नाम पर दिल्ली के कुछ लोगों द्वारा 28 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. किसान से ठगों ने कई बार में ये रुपये ठगे. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. (रिपोर्ट: विक्रम जागरवाल) from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/6x0INdw

बगपत म 10व क छतर क सथ गगरप मकदम दरज आरपय क तलश म जट पलस

हाईस्कूल की छात्रा का आरोप है की युवकों ने नशीला पदार्थ देकर उसे बेहोश कर लिया और अगवा कर उसे जंगल में ले गए जहां उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, छात्रा की तहरीर पर पुलिस from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/67JKiDH

बजभषण क खलफ चरजशट म पकस नह सकष मलक न बतय अब कय हग पहलवन क अगल कदम

Image
Wrestler Sakshi Malik on Brij Bhushan Singh: महिला पहलवानों का यौन शोषण करने के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दायर कर दी है। चार्जशीट में पुलिस ने कहा कि उनके खिलाफ पॉक्सो एक्ट लगाने का कोई सबूत नहीं मिला है। पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ चार्जशीट में 354, 354-A, 354-D और 506(1) के तहत आरोप लगाए गए हैं। बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रदर्शन कर रहीं पहलवान साक्षी मलिक ने चार्जशीट पर प्रतिक्रिया दी है। हमारी सरकार के वादों पर निगाह: साक्षी पहलवान साक्षी मलिक ने एएनआई से कहा, चार्जशीट में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि बृजभूषण सिंह दोषी है लेकिन हमारे वकील ने एक आवेदन दायर किया है। ताकि वह जल्द से जल्द आरोप पत्र देखकर आरोपों का पता लगा सकें। हम पहले देखेंगे कि सरकार ने हमसे जो वादे किए थे वो पूरे होते हैं या नहीं। उसके बाद हम अगला कदम उठाएंगे। हम अभी इंतजार कर रहे हैं। लगातार आंदोलन कर रहे हैं पहलवान बीते एक दशक से भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद पर काबिज रहे बृजभूषण सिंह के खिलाफ कई महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। दिल्ली में...

Gopalganj Crime News: घर क बहर बठ बक कशयर पर चलई तबडतड गलय मक पर मत

Murder for Revenge: एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुरानी दुश्मनी की वजह से वारदात को अंजाम दिया गया है. हत्या की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई है. एसआइटी इलाके को सील कर छापेमारी कर रही है. अब तक की कार्रवाई में एसआइटी ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/HBtWO7s

Rajasthan News: पतन 2 बटय क कलहड स कटन वल न जल म उठय खफनक कदम वभतस ह दसतन

Didwana News: डीडवाना के परबतसर स्थित उप कारागार में विचाराधीन कैदी के जेल में आत्महत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. आरोपी ने दो महीने पहले अपनी दो बेटियों और पत्नी की हत्या कर दी थी. उसी जुर्म में जेल में बंद मृतक कैदी मानसिक रोगी बताया जा रहा है. कैदी के परिजनों ने जेल प्रशासन पर प्रताड़ना के आरोप लगाए है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/5JbdaA9

PHOTOS: बस-कर क भडत म 5 दसत क मत सथ जए-सथ मर 'जय और वर' मच चख-पकर

मध्य प्रदेश के शाजापुर में 13 जून की रात भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में 5 गहरे दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई. पांचों दोस्त अपने दो और साथियों के साथ 13 जून की शाम कार से घूमने निकले थे. लेकिन, उन्हें क्या पता था कि उनमें से पांच लोगों का यह आखिरी सफर होगा. मौत का शिकार हुए पांचों दोस्त रोज घंटो साथ बिताते थे. उन्होंने दुनिया को अलविदा भी साथ में कहा. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/PZz7Nuf

लखनऊ वल क करड क चन लगन वल 'महठग' गरफतर लब समय स थ पलस क तलश

Lucknow Crime News: पुलिस के अनुसार इस शख्स के जरिए कंपनी के माध्यम से लोगों के करीब 4.25 करोड़ रुपये का गबन और धोखाधड़ी की गई. गिरफ्तार किए गए शातिर के खिलाफ स्थानीय थाने पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/J7LPwqG

Mumbai Murder: महल परटनर क मरकर शव क टकड ककर म उबलन क कस म पलस न द नई जनकर

Image
Mumbai Mira Road Murder Case: ठाणे के मीरा रोड पर हुए भयावह मर्डर केस में पुलिस जांच में जुटी हई है। अपनी पार्टनर सरस्वती को मारने के बाद उसके शव के टुकड़े कूकर में उबालने और उन्हें अंगों को कुत्तों को खिलाने के आरोपी कातिल मनोज साने से लगातार पूछताछ हो रही है। मनोज 16 जून तक पुलिस कस्टडी में है। अब तक 20 लोगों का बयान हुआ दर्ज वसई-विरार पुलिस ने इस मर्डर केस में लगातार बयान दर्ज किए हैं। डिप्टी कमिश्नर जयंत बाजबले ने जानकारी दी है कि चीजों की बरामदगी की प्रक्रिया चल रही है। अब तक 20 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। मृतका और उसके करीबियों के डीएनए नमूने लिए गए हैं, ताकि इनका मिलना किया जा सके। आरोपी और पीड़ित के चैट और कॉल रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। बहनों को सौंपे गए शरीर के अवशेष पुलिस अधिकारी ने कहा कि सरस्वती वैद्य की बहनों को सोमवार को उसके अवशेष सौंप दिए गए, जिनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस का मानना है कि सरस्वती की हत्या 4 जून को हुई थी, जिसका पता 7 जून को तब चला जब पड़ोसियों ने फ्लैट से बदबू आने की शिकायत की। यह भी पढ़ें: पति-पत्नी ने बच्चे के लिए किराए प...

Sonipat News: फरज जनम परमण पतर क बदलत यवक क दखय नबलग पत-पतर पर दरज हआ मकदम

पानीपत के व्यक्ति ने अपने बेटे का फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाकर उसे नाबालिग दिखाने का प्रयास किया. शिकायत पानीपत पुलिस अधीक्षक को सौंपी तो पता लगा कि प्रमाण पत्र सोनीपत के स्कूल में बना है. सोनीपत पुलिस को मामले की जांच भेजी गई. सिविल लाइन थाना पुलिस ने धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/YWyfXO2

2 दन 2 बट और द हतयए बसत म बरहम बट क दरदग पत क उतर मत क घट

Basti Murder News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में दो दिन के अंदर दो कत्ल से हड़कंप मच गया, दो बेटों ने अपने पिता का बड़ी बेरहमी से कत्ल कर दिया. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/LgDepCb

Maharashtra News: पडसन क घर दखन क बहन ल गय बनय हवस क शकर अशलल फट खच... और पत क जन स मरन क धमक

Maharashtra Crime News: पालघर (Palghar) जिले के नालासोपारा इलाके में एक पड़ोसी ने मह‍िला को अपना घर द‍िखाने के बहाने से हवस का श‍िकार बनाया. आकाश विट्ठल संकपाल नाम के व्यक्ति ने 29 वर्षीय महिला के साथ कई बार दुष्‍कर्म किया. आरोपी पीड़िता के पड़ोस में ही रहता है. आरोपी ने मह‍िला के अश्लील फोटो भी खींच लिए थे ज‍िससे वह उसको बार-बार ब्‍लैकमेल करता रहा. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/30g4Ipc

पत न 10 सल क इकलत पतर क उतर मत क घट बचच न मग थ करकर

चतरा मुख्यालय डीएसपी केदार राम ने कहा कि पिता के द्वारा 10 साल के बेटे की हत्या की घटना सामने आई है. मामले में आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/mogzs4Q

Exclusive: पलस क सरसवत क 35 टकड मल मनज सन क मबइल स खल कई रज आरप ह HIV पजटव?

Saraswati Vaidya Murder: पुलिस द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के अनुसार, मनोज साने ने न केवल आरी से काटकर शव के टुकड़ों को प्रेशर कुकर और एक बर्तन में उबाला, बल्कि उन्हें भूनकर बाल्टी और टब में डाल दिया. ऐसा संदेह है कि सरस्वती वैद्य की मौत चार जून को हुई थी, लेकिन मामला सात जून को सामने आया. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/Bv6IJC8

Pune News: पुणे पुलिस की बड़ी सफलता, आईपीएल में सट्टा लगाने वाले रैकेट का खुलासा... 53 लोग गिरफ्तार

Pune police busted IPL betting rackets : पुलिस को खबर मिली थी कि पुणे शहर के आलीशान आवासीय सोसाइटी और अपार्टमेंट में यह रैकेट चलाया जा रहा है. पुलिस ने पूरी तैयारी की और पिंपरी चिंचवाड़, पुणे शहर की 12 जगह पर छापे मारे और 53 लोगों को गिरफ्तार किया. यह पुलिस की आईपीएल के एक सीजन की सबसे बड़ी धरपकड़ मानी जा रही है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/9sDx43V

तेलंगाना में 19 साल की लड़की से दरिंदगी, आंखों में पेचकस घोंपा, ब्लेड से गला रेता... शव तालाब में फेंका

Telangana Crime News: तेलंगाना के विकाराबाद जिले (Vikarabad) में 19 साल की एक लड़की का बहुत ही बेरहमी से कत्‍ल कर द‍िया गया है. अज्ञात बदमाशों ने पहले तो लड़की की आंखों में पेचकस घुसा दिया और उसके बाद ब्लेड से गला काट दिया. इसके बाद शव को तालाब (pond) में फेंक कर फरार हो गए. पुलिस ने तालाब से लड़की का शव बरामद कर ल‍िया है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/cQr0WZI

Crime News: दिल्ली के नजफगढ़ में सनसनीखेज वारदात! कार में बैठे शख्स की गोली मारकर हत्या, पुलिस को यह शक

Delhi Crime News: दिल्ली के नजफगढ़ (Najafgarh Crime) इलाके में एक शख्स की कार में गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने कहा कि मृतक की पहचान कर ली गई है और आरोपी की भी पहचान की जा रही है. यह निजी दुश्मनी का मामला लग रहा है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/G1QtpNw

Crime News: मेडिकल कराने लेकर पहुंची पुलिस, आरोपी हथकड़ी समेत अस्पताल की दीवार कूदकर फरार

Image
Crime News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। चांदपुर के भगवंतपुर गांव में दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। इस मामले में पुलिस ने ललित को गिरफ्तार किया था। पुलिस ललित को थाने लेकर आई, इसके बाद सोमवार को उसे कोर्ट में पेश करना था। कोर्ट में पेश करने से पहले पुलिस उसे मेडिकल के लिए अस्पताल लेकर गई। अस्पताल में पुलिसवालों को ललित ने टॉयलेट जाने की बात कही। पुलिसकर्मी उसको टॉयलेट ले गया। यहां फिल्मी अंदाज में ललित ने दीवार कूदी और फरार हो गया। कुछ देर बाद पुलिसकर्मी को उसके भागने का अहसास हुआ तो उसने सीनियर पुलिस अफसरों को इसकी जानकारी दी। पुलिस इस मामले पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है, गुपचुप तरीके से ललित को ढूंढ़ने की कोशिश की जा रही है। यह भी पढ़ें: 3 दोस्तों के बीच बंटती रही नाबालिग छात्रा, कमरे में बंधी बेबस से बारी बारी रेप, फिर 500 रुपए देकर... from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/1w9uEQp

घर में हो रही थी बहन की शादी, गांव में बड़े भाई की हत्या, आनन-फानन में हुई विदाई

Gopalganj Crime News: बताया जा रहा है कि संजय साह की चचेरी बहन पूजा कुमारी की शादी रविवार की रात हो रही थी. द्वार पूजा के बाद जयमाला के दौरान युवक गांव में खाना लेकर बांटने गया था. कुछ देर तक जब संजय घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/jgeMLXf

सोशल मीडिया पर लोगों को मिला पार्टी का न्योता... फिर सड़क पर हंगामा... गोलियों और चाकू से 13 लोग घायल

US Syracuse Firing: न्‍यूयॉर्क की सिरैक्यूज पुलिस के मुताबिक शहर के पश्चिम में डेविस स्ट्रीट के 100 ब्लॉक पर सैकड़ों लोग जमा थे, तभी स्थानीय समयानुसार करीब 12.22 मिनट पर अचानक गोलियों की आवाज़ सुनाई दी. गोलीबारी की सूचना म‍िलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. इस गोलीबारी में 4 लोगों को गोली लगी. 6 लोगों पर चाकू से वार हुआ और 3 लोग हंगामा कर रहे लोगों की गाड़ी की चपेट में आ गए थे. घायलों में 3 पुरुष और 10 महिलाएं शामिल हैं. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/UYAJ3ar

घर पर खेल रही थी 4 साल की मासूम, दरिंदा आया और झाड़ियों में खींच ले गया, फिर की खौफनाक हरकत

Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में चार की मासूम बच्ची से उसके पड़ोस में रहने वाले युवक ने रेप का प्रयास किया. युवक मौके पर फायदा उठाकर मासूम को उसके घर से उठाकर ले गया. लेकिन उसी समय बच्ची को ढूंढते हुए उसके परिजन वहां पहुंच गए. इससे युवक बच्ची को छोड़कर फरार हो गया. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/aTEYmeW

वैशाली में खुला साइबर थाना, ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत के लिए 1930 पर करें कॉल

Cyber Crime: वैशाली के महिला थाना परिसर में खुले साइबर थाने का उद्घाटन डीएम यशपाल मीणा और एसपी रविरंजन कुमार ने किया. वैशाली एसपी रविरंजन कुमार ने बताया कि महनार एसडीपीओ को साइबर थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है. साइबर क्राइम के बढ़ते मामले को देखते हुए ही इस थाने को खोला गया है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/c7nTPro

पुलिस कस्टडी में मौत या फिर सुसाइड, आखिर क्या है युवक की मौत का सच? लीपापोती में जुटी बाराबंकी पुलिस

मेडिकल के लिए लेकर पहुंची पुलिस की कस्टडी से एक शख्स भाग निकला और सुबह उसका शव थाने के पास ही एक पेड़ से लटका मिला, परिजनों का आरोप है कि युवक की मौत पुलिस from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/N1IUFLX

वाराणसी डकैती कांड में 7 पुलिसकर्मी नौकरी से बर्ख़ास्त, पुलिस कमिश्नरेट में मचा हड़कंप

बनारस के बैजनत्था इलाके के आदि शंकराचार्य कॉलोनी में गुजरात के एक फर्म का कार्यालय है. बीते 29 मई की रात यहां 1.40 करोड़ रुपये की डकैती हुई थी. वारदात की सूचना भेलूपुर थाने को मिली थी, लेकिन थानेदार समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने कोई कार्रवाई नहीं की. मामला जब आलाधिकारियों तक पहुंचा तो एक लावारिस कार से 92.94 लाख रुपये से ज्यादा की बरामदगी दिखा कर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गई from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/l2kbs7y

मीरा रोड मर्डर केस: आरोपी मनोज साने ने वेब सीरीज देख बनाया हत्या का प्लान, यूट्यूब से सीखा लाश को ठिकाने लगाना

Mumbai Mira Road Murder: मुंबई के मीरा रोड मर्डर केस में पुलिस को आरोपी के मोबाइल से अहम सुराग मिले हैं. आरोपी मनोज साने ने OTT पर एक वेब सीरीज देखकर सरस्वती की हत्या का प्लान बनाया. हत्या के बाद बॉडी को डिकम्पोज करने को लेकर भी गूगल पर कई बार सर्च किया. सरस्वती की बॉडी का 10 फीसदी हिस्सा मिसिंग है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/RPls3Mz

अश्लील वीडियो कॉल कर रिटायर्ड अफसर से ठगे 16 लाख रुपये, 60 पुलिसवालों ने दिन-रात एक कर शातिर के गैंग को दबोचा

Video Caller Gang: हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने शातिर की गिरफ्तारी के लिये 60 दिनों तक लगातार मेहनत की. ये गैंग लंबे समय से इस काम में संलिप्त था. इस मामले में संलिप्त वीडियो कॉल गर्ल्स की भी तलाश की जा रही है from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/FayCTp3

रिश्तों का कत्ल: बुजुर्ग महिला से दरिदंगी, पोता ही बन गया हैवान, दादी के साथ की ये गंदी हरकत और...

Churu News: चूरू जिले में एक युवक की दरिदंगी सामने आई है. इस युवक ने रिश्ते में दादी लगने वाली 70 साल की महिला के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया है. वारदात के बाद आरोपी पोता मौके से फरार हो गया. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल मुआयना कराया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/FwmaM8p

जीजा को रास नहीं आई साली की सगाई, अटकाया रोड़ा, बोले-या तो मार देंगे या मर जाएंगे...

Churu News: राजस्थान के चूरू जिले में एक प्रेमी जोड़े ने पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की गुहार की है. एसपी के पास पहुंची युवती का आरोप है कि उसके जीजा ने पहले उसकी सगाई तुड़वाने की कोशिश की. अब जब वह अपने प्रेमी के साथ शादी कर चुकी है तो उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकियां दी जा रही है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/4NRLSO9

खौफनाक ब्लैकमेलर: दर्जनों महिलाओं और लड़कियों को फंसाया, अश्लील वीडियो-फोटो बनाए, कर डाले वायरल

Barmer News: बाड़मेर पुलिस ने एक ऐसे शातिर ब्लैकमेलर को गिरफ्तार किया है जो अब तक दर्जनों लड़कियों और महिलाओं को फंसाकर उनके अश्लील वीडियो और फोटो बना चुका है. पुलिस ने एक पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कई पीड़िताओं का देह शोषण भी कर चुका है. वहीं कइयों से रुपयों की वसूली कर चुका है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/EI8NX1f

हाथ में बंदूक लेकर बनाया रील, शेयर करते ही युवक पहुंचा जेल

सोशल मीडिया पर रील बनाकर शेयर करने के लिए युवक ने अपने ही मकान के बरामदे को चुना था. पुलिस को सोशल मीडिया से जो वीडियो मिला है वह उसके घर का है.जिस मोबाइल से वीडियो बनाया गया था,उस मोबाइल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/GrvkbQ3

'देरी से घर आने पर शक करती थी सरस्वती, यही बनी मौत का कारण' मीरा रोड मर्डर में पुलिस का बड़ा खुलासा

Mumbai mira road murder: पुलिस की मानें तो मनोज रमेश साने ने दावा किया है कि सरस्वती उसको लेकर काफी पजेसिव थी और देर रात घर लौटने पर उस पर शक करती थी. यह उनके बीच झगड़े का कारण था. पूछताछ में मनोज का दावा है कि सरस्वती ने जहर खाकर खुदकुशी की थी और इसके बाद वह डर गया और उसने उसके टुकड़े कर ठिकाने लगाने की योजना बनाई. उसने सरस्वती को गणित सिखाने का भी दावा किया. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/DX4pWBV

इंजीनियर जानकर जिसे बनाया पति निकला किन्नर, सुहागरात को ही खुली पोल, जानें पूरा मामला

Bride And Groom Story: पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी बड़े धूमधाम से कराई गई थी और कहा गया कि लड़का इंजीनियर है लेकिन शादी के बाद सुहागरात को ही पति ने कुछ ऐसा व्यवहार किया कि उसे शक हुआ. जब उसे पूरे सच्चाई पता चली तो वो दंग रह गई. मामला अब पुलिस के पास पहुंचा है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/pyWV1QH

Crime : 4 साल की बच्ची को पड़ोसी ने बहलाकर बुलाया, फिर नाले के पास बंद बोरे में मिली लाश

Brutal Murder. उज्जैन के थाना चिमनगंज मंडी क्षेत्र की कमल कॉलोनी में घर के बाहर ये 4 साल की बच्ची अपनी बहन के साथ खेल रही थी. उसी दौरान वो खेलते खेलते गायब हो गई थी. परिवार ने उसे काफी ढूंढने की कोशिश की लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं लग पाया. उसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गयी. पुलिस ने 18 घंटे बाद बच्चे की गुमशुदगी दर्ज कर जांच में लिया. देर शाम पुलिस को पता चला कि बाल्मीकि धम के पास नाले में 1 बोरे में एक बच्ची का शव पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बच्ची के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने खुलासा किया कि बच्ची का मुंह दबाकर हत्या की गई है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/jSpKZNf

'कैंडी मैन' के 'कांड' की खौफनाक दास्तां... कर चुका था 28 लड़कों का रेप और मर्डर, सबसे क्रूर किलर की कहानी फोटो की जुबानी

Candy Man Serial Killer: 1970 के दशक की शुरुआत में टेक्सास में एक ऐसे सीरियल किलर की कहानी सामने आई कि उसका नाम खौफ का दूसरा नाम बन गया. उस शख्स का नाम था डीन कोरल (Dean Corll). डीन कोरल की कहानी ऐसी है कि आज भी लोग उसके क्रूर कांड सुनकर कांप जाते हैं. दरअसल इस शख्स ने 28 लड़कों का रेप किया था. डीन कोरल को 'कैंडी मैन' (Candy Man) के नाम से भी जाना जाता था. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/D8MvmuV

मंगलसूत्र का टूटा हुआ टुकड़ा, 21 साल की सोनम की लाश... बिहार में एक और दहेज हत्या!

Bihar Dowry Murder: बिहार में एक और दहेज हत्या का मामला सामने आया है. शेखपुरा जिले में डेढ़ साल पहले हुई शादी के बाद बने रिश्तों के बीच दहेज का दानव घुस गया और एक एक महिला की जान लेकर ही माना. आरोप ससुरालवालों पर लगा है. पुलिस कार्रवाई कर रही है और आरोपी फरार हैं. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/CcNrgWa

अब गुरुग्राम में दरिंदगी! भोजपुरी सिंगर ने 13 साल की लड़की का किया रेप, तस्वीरें भी वायरल कीं, गिरफ्तार

Crime News: गुरुग्राम में दरिंदगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक भोजपुरी सिंगर ने लड़की का रेप किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी दो साल पहले यहां के राजीव नगर इलाके में रहने के दौरान 13 साल की लड़की को बहलाता-फुसलाता था. उससे दोस्ती करने के बाद वह उसे एक होटल के कमरे में ले गया, जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी तस्वीरें खींच लीं. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद नाबालिग ने आरोपी से दूरी बना ली और उसके बारे में किसी को नहीं बताया. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/fAsJ7EU

Mira Road Murder: 'वो मेरी बेटी जैसी थी...', पुलिस से बोला सरस्वती का 'कातिल'- मैं HIV पॉजिटिव, कभी नहीं बनाया संबंध

Mira Road Murder Case: मीरा रोड मर्डर (Mira Road Killing) केस में आरोपी मनोज साने (Manoj Sane) ने पूछताछ के दौरान पुलिस से कहा कि वह एचआईवी पॉजिटिव है और उसने कभी भी सरस्वती वैद्य (Saraswati Vaidya) के साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए. सरस्वती उसकी बेटी जैसी थी. फिलहाल, पुलिस उसके दावों की जांच में जुटी है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/N4XZsYw

इंस्टाग्राम पर प्यार और फिर झटपट शादी, अब तीन तलाक, महिला ने पुलिस को सुनाई आपबीती, क्‍या होगा आगे?

Triple Talaq: एमपी के जबलपुर में पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया है. उसके बाद से वह ससुराल जाने की कोशिश कर रही है, लेकिन वे उसे स्वीकार नहीं कर रहे. इधर, पुलिस का कहना है कि पीड़िता के ससुरालवाले अगर समझाइश से नहीं माने तो उन पर कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/t58afTR

प्रेमी को पटना बुलाया, होटल के कमरे में ले गई फिर काट दिया प्राइवेट पार्ट, 23 जून को होनी है CRPF जवान की शादी

Patna Crime News: पटना में सीआरपीएफ के जिस जवान के साथ ये घटना हुई है उसकी पोस्टिंग छत्तीसगढ़ के सुकमा में है. जवान की शादी शिवहर में रहने वाली एक युवती से तय की गई थी. इस बात की जानकारी सीआरपीएफ जवान की प्रेमिका को लगी तो वो आग बबूला हो गई. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/w8ZpQqP

Bundi News: मोबाइल पर गेम खेलने की जिद फूफा को गुजरा नागवार, बच्चे को पीट-पीट कर मार डाला, दिखे चोट के निशान

Bundi News: बूंदी जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र में फूफा द्वारा बच्चे की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. आरोप है कि पिपराला गांव में फूफा ने मोबाइल पर गेम खेलने की जिद करने पर बच्चे को इस कदर पीटा की उसकी मृत्यु हो गई. अंतिम संस्कार करते समय पिता को जब चोट के निशान दिखे तो वह सन्न रह गए और तुरंत अंतिम संस्कार रोककर बच्चे का शव लेकर थाने पहुंच गए. पुलिस ने आरोपी फूफा को गिरफ्तार कर लिया है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/Fet1uW2

UP की लाइसेंसी शराब बिहार में खपाता था माफिया, दर्ज थे 19 FIR, गिरफ्तारी के बाद खुले राज

Bihar Crime News: बिहार से पकड़े गए इस तस्कर ने कई राज खोले हैं जिसके बाद पुुलिस यूपी की तीन लाइसेंसी दुकानों के लाइसेंस को रद्द कराने की अनुशंसा करेगी. इसके अलावा शराब से अर्जित की गयी अवैध संपत्ति को भी जब्त करने की पुलिस कार्रवाई करेगी. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/IDdHNq3

बागीचा गए थे आम चुनने हो गया हाथी से सामना! महिला समेत 2 की मौत, एक घायल

Gumla News : पाकुट गांव के बंधना स्वासी, जूही कुमारी व मोतरों सिंह सहित अन्य लोग बागीचा में आम चुनने के लिए गए थे. जिस दौरान अचानक से एक जंगली हाथी से उनका सामना हो गया. हाथी के द्वारा इन लोगों पर हमला कर दिया गया. घटना में महिला सहित 2 की मौत हो गई. एक घायल है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/rOaBToR

रफ्तार का कहर: घूमने निकले थे 4 दोस्त, रास्ते में काल ने काटा रास्ता, चारों की हो गई दर्दनाक मौत

Sikar News: राजस्थान के शेखावाटी इलाके के सीकर जिले के फतेहपुर सदर थाना इलाके में बुधवार को सुबह बड़ा अमंगल हो गया. यहां हिमाचल घूमने जा रहे चार दोस्तों की भीषण सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. इन युवकों की कार एक ट्रोले से जा टकराई. उसके बाद कार कबाड़ में बदल गई और युवकों के शव उसमें फंस गए. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/uGfDsgT

Bengaluru News: बेंगलुरु में फ्लैट में मृत मिली 23 वर्षीय युवती, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका, बॉयफ्रेंड फरार

Bengaluru News: बेंगलुरु में एक प्रौद्योगिकी कंपनी (IT company) में काम करने वाली 23 वर्षीय युवती अपने फ्लैट में मृत मिली. पुलिस ने बताया कि पुलिस को युवती की हत्या किए जाने की आशंका है और उसने मृतका के मित्र की तलाश शुरू कर दी है, जो फरार है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/VwW0gCl

Hazaribag News: बालू व्यवसायी संजय सिंह के ठिकानों पर 33 घंटे चली ईडी की छापेमारी,5 सीलबंद लिफाफे में काला काला चिट्ठा लेकर गई टीम

संजय सिंह हजारीबाग के प्रसिद्ध व्यवसाईयों में एक हैं. साथ ही हजारीबाग क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी भी हैं. सदर हॉस्पिटल के सामने उन्होंने हाल में एक क्लिनिक भी खोला है. बिहार के आरा के कोलयवर पंचायत के मुखिया भी रह चुके हैं. बालू के कारोबार के साथ ठेकेदारी, फिल्म जगत में पैसा लगाना भी इनका व्यवसाय का हिस्सा है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/7BVC3Er

अमेरिका की वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी में ताबड़तोड़ गोलीबारी, ग्रेजुएशन सेरेमनी में शाम‍िल होने आए 2 लोगों की मौत, 5 घायल

US Virginia School Open Firing: वर्जीन‍िया के हाईस्कूल ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान हुई गोलीबारी में 2 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हुए हैं. गोलीबारी के कुछ देर पहले ही पार्क के सामने अल्ट्रिया थिएटर में हाई स्कूल ग्रेजुएशन सेरेमनी हुई थी. यह पार्क वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी (Virginia Commonwealth University) के कैंपस में है. मारे गए लोग सेरेमनी में शामिल होने आए थे. इनमें एक 18 साल का युवक और एक 35 साल का शख्स शामिल है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/nSQ1qMI

भारी पड़ सकता है नोएडा में लिफ्ट लेना! पुलिस बन लिफ्ट देकर लूटने वाला गिरोह सक्रिय

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा और एनसीआर में कई लोग तो अपने घर से एक्सट्रा हेलमेट इस आस में लेकर चलते हैं कि उन्हें किसी टू-व्हीलर से लिफ्ट मिल जाएगा. यदि आप भी ऐसा करते हैं तो सावधान हो जाएं. नोएडा शहर में ऐसे गिरोह सक्रिय है जो लोगों को लिफ्ट देकर लूट ले रहे हैं from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/cmN1KCV

कुख्यात नक्सली तारकेश्वर गिरफ्तार, पूछताछ में उगले संगठन से जुड़े कई राज

Naxalite Commander Arrested: पलामू एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तारकेश्वर नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शामिल था. इसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लंबे समय से प्रयास कर रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर छतरपुर थाना क्षेत्र से उसकी गिरफ्तारी की गई है. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/qS6ZiUp

Mumbai: शख्‍स ने दिखाई ह‍िम्‍मत, गर्दन में चाकू घुसा होने के बाद 1KM बाइक चलाकर पहुंचा अस्‍पताल, 4 घंटे चली सर्जरी, बची जान

Mumbai Crime News: सानपाड़ा निवासी तेजस पाटिल पर उसके भाई ने चाकू से जानलेवा हमला कर द‍िया. पाट‍िल पर ज‍िस वक्‍त उसके भाई ने हमला क‍िया उसका दोस्‍त तुर्भे महेश भी मौजूद था. तेजस का कहना है क‍ि उसके भाई को शराब पीने की लत लगी हुई है जब उसने हमला क‍िया उस वक्‍त भी वह शराब के नशे में था. पीड़‍ित करीब एक क‍िमी तक खुद बाइक चलाकर अस्‍पताल पहुंचा जहां उसकी 4 घंटे तक सर्जरी की गई. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/1JHz34G

MBBS स्टूडेंट ने गैंग के साथ मिलकर की ऑनलाइन ठगी, इंस्टाग्राम को बनाया जरिया, 1 करोड़ ठग डाले

Jaipur Online Fraud Case: राजधानी जयपुर में पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले बड़े गिरोह का खुलासा कर उसके सात शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह ने इंस्टाग्राम के जरिए ठगी का सिलसिला चला रखा था. ठगों ने एक यूजर को फांसकर उससे एक करोड़ एक लाख रुपये ठग डाले. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/yzFGMiw

यूपी की तर्ज पर अब कांग्रेस के राज्‍य में भी चला बुलडोजर, महिला हिस्ट्रीशीटर का घर जमींदोज

Sri Ganganagar Crime News: श्रीगंगानगर में लेडी डॉन और ड्रग तस्कर उषा छजगरिया के मकान को यूपी की तर्ज पर बुलडोजर से ढहा दिया. श्रीगंगानगर एसपी परिस देशमुख ने बताया कि आपराधिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई का दौर जारी रहेगा. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/64S5c8z

शर्मनाक! नाबालिग बच्चियों से रेप कर वीडियो बना लेता कोचिंग संचालक, करता था ब्लैकमेल, अब हुआ यह हाल

Ranchi Crime News: रातू थाना क्षेत्र मे एक शिक्षक की काली करतूत उजागर हुई है. आरोपी शिक्षक बच्चियों के साथ कुकर्म कर उनकी अश्लील वीडियो बनाकर उनके साथ ब्लैकमेलिंग किया करता था. इसकी जनकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने पहले उसकी जमकर पिटाई की और फिर उसे थाने के सुपुर्द कर दिया. from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/UaYGuNL