बजभषण क खलफ चरजशट म पकस नह सकष मलक न बतय अब कय हग पहलवन क अगल कदम

Wrestler Sakshi Malik on Brij Bhushan Singh: महिला पहलवानों का यौन शोषण करने के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दायर कर दी है। चार्जशीट में पुलिस ने कहा कि उनके खिलाफ पॉक्सो एक्ट लगाने का कोई सबूत नहीं मिला है। पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ चार्जशीट में 354, 354-A, 354-D और 506(1) के तहत आरोप लगाए गए हैं। बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रदर्शन कर रहीं पहलवान साक्षी मलिक ने चार्जशीट पर प्रतिक्रिया दी है।

हमारी सरकार के वादों पर निगाह: साक्षी
पहलवान साक्षी मलिक ने एएनआई से कहा, चार्जशीट में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि बृजभूषण सिंह दोषी है लेकिन हमारे वकील ने एक आवेदन दायर किया है। ताकि वह जल्द से जल्द आरोप पत्र देखकर आरोपों का पता लगा सकें। हम पहले देखेंगे कि सरकार ने हमसे जो वादे किए थे वो पूरे होते हैं या नहीं। उसके बाद हम अगला कदम उठाएंगे। हम अभी इंतजार कर रहे हैं।

लगातार आंदोलन कर रहे हैं पहलवान
बीते एक दशक से भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद पर काबिज रहे बृजभूषण सिंह के खिलाफ कई महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। दिल्ली में उनके खिलाफ FIR हुई है। जिसमें पुलिस ने चार्जशीट दायर की है। एक तरफ पहलवान उनकी गिरफ्तारी की मांग के लिए लगातार आंदोलन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर बृजभूषण सिंह खुद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद और राजनीति के प्रेरित बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें: क्या आपने देखा है लाइव एनकाउंटर, नहीं तो देख लीजिए, बाच सड़क अपराधी ने पुलिस पर तानी पिस्टल और फिर शुरू हुई धांय-धांय



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/BpI1qTM

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई