Crime News: डकटर न पहल महल क असपतल म बलय फर दषकरम कर बनय अशलल वडय
Crime News: उत्तर प्रदेश के नोएडा से महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां एक डॉक्टर ने महिला को पहले अस्पताल में बुलाया, फिर चाय में नशीली दवा मिलाकर रेप की घटना को अंजाम दिया। आरोपी ने बलात्कार के बाद महिला का अश्लील वीडियो भी बनाया। महिला ने जब इसका विरोध किया तो, वायरल करने की धमकी दी।
चाय में नशीली दवा पिलाकर किया रेप
दरअसल, मामला नोएडा के सेक्टर-49 का है। यहां एक युवती ने एक हरिओम कश्यप नाम के डॉक्टर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है। आरोपी नोएडा के बरौला इलाके में लाइफ लाइन नाम से अस्पताल चलाता है। पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने महिला के साथ नशीली दवा चाय में पिलाकर रेप की घटना को अंजाम दिया, और उसका अश्लील वीडियो बना लिया। जब युवती ने इसका विरोध किया तो, उसने युवती को जान से मारने की घमकी दी। इतना ही नहीं, आरोपी की बेटी और पत्नी ने पीड़िता के साथ मारपीट की ।
यह भी पढ़ें: Adipurush: आदिपुरुष के मेकर और डॉयरेक्टर के खिलाफ शिकायत, हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप
फेसबुक के जरिए हुई थी दोस्ती
इस मामले में पुलिस ने आरोपी, बेटी और उसके पत्नी लक्ष्मी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। नोएडा के थाना सेक्टर-49 के इंचार्ज संदीप चौधरी ने बताया कि एक महिला ने थाने में सोमवार की रात मामला दर्ज करायाहै कि बरौला गांव में हॉस्पिटल चलाने वाले डॉक्टर हरिओम से उसकी दोस्ती फेसबुक के जरिए से हुई। घटना 9 जून की है।
यह भी पढ़ें: Crime News: दिल्ली के RK पुरम इलाके में चली ताबड़तोड़ गोलियां, दो महिलाओं की मौत
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/aw6xk3G
Comments
Post a Comment