3 ककल क सथ दब मल 3 हजर सल परन तलवर मटट हटत ह दख ऐस चमक सहम गए मजदर
जर्मनी में एक करीब 3 हजार साल पुरानी तस्वीर मिली है। एक प्राचीन कब्रिस्तान की खुदाई के दौरान कुछ कंकालों के साथ ये तलवार रखी मिली। पुरातत्वविदों का कहना है कि नोर्डलिंगन शहर में मिली ये तलवार 3,000 साल पुरानी है। जब इस तलवार को उठाकर इसे साफ किया गया तो पाया गया कि ये ना सिर्फ आज भी एकदम सही सलामत है बल्कि इसकीचमक भी बरकरार है।
3 लोगों की कब्र में मिली है तलवार
स्थानीय मीडिया के अनुसार, ये तलवार जहां से मिली है। वहां बराबर-बराबर 3 लोगों के कंकाल में भी मिले हैं। साथ ही कुछ और सामान भी हैं। ऐसा लगता है कि एक परिवार के लोगों को एक ही कब्र में दफनाकर उनके साथ उनकी चीजें भी रख दी गईं। जिसमें ये बेशकीमती तलवार भी शामिल होगी। कब्र में रखी दूसरी चीजें नाममात्र की बची हैं लेकिन तसवार जिस तरह से चमक उठी। उसने विशेषज्ञों को चौंका दिया कि ये किस तरह की धातु की बनी है, जो आज भी इतनी चमकदार है।
एक्सपर्ट का कहना है कि ना सिर्फ तलवार में इस्तेमाल धातु बहुत असाधारण है बल्कि उसकी बनावट भी कमाल की और खूबसूरत है। जर्मन पुरातत्वविदों मान रहे हैं कि काफी लंबे समय की मेहनत के बाद इस तलवार को बनाया गया होगा और इसको चलाने वाले भी काफी बलशाली लोग रहे होंगे।
यह भी पढ़ें: बृजभूषण के खिलाफ चार्जशीट में पॉक्सो नहीं, साक्षी मलिक ने बताया अब क्या होगा पहलवानों का अगला कदम
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/eKANh2S
Comments
Post a Comment