तरक महत क उलट चशम क परडयसर असत मद समत 3 पर ममल दरज श क एकटरस न लगय यन उतपडन क आरप
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी के पापुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असमित मोदी समेत 3 लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है। इस शो एक्ट्रेस ने असित मोदी, ऑपरेशन हेड सोहेल रहमानी और एक्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर जतीन बजाज के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया है।
एक्ट्रेस ने दर्ज कराई FIR
सामाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक यह मामला मुंबई के पवई पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है। शो की एक एक्ट्रेस ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने असित मोदी, ऑपरेशन हेड सोहेल रहमानी और एक्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर जतीन बजाज के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत FIR दर्ज की है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: नोएडा के स्पेक्ट्रम मॉल में सर्विस चार्ज को लेकर हुआ विवाद, जमकर चले लात घूसे, वीडियो वायरल
लंबे समय से लगते आ रहे आरोप
आपको बता दें कि लंबे समय से असमित पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगता रहा है। वहीं शो के कई क्रु मेंम्बर्स ने उनकी फीस नहीं देने का भी आरोप लगाया था।
यह भी पढ़ें: Delhi Crime: दिल्ली के RK पुरम गोलीकांड का फुटेज आया सामने, पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/vwpPzr5
Comments
Post a Comment