Crime News: कचग ज रह यवत क सथ पहल समहक दषकरम फर कर द हतय द पलसवल क समन आय नम
Bikaner Dalit Rape Case: राजस्थान के बीकानेर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक दलित छात्रा के साथ पहले सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। इसके बाद युवती की हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड में दो पुलिस वालों का नाम भी शामिल है। दोनों पुलिस कर्मीयों को निलंबित कर दिया गया है।
दुष्कर्म के बाद की गई हत्या
बता दें कि घटना बिकानेर के खाजूवाला इलाके की है। युवती कंप्यूटर कोर्स की कोचिंग के लिए निकली थी। मंगलवार को सिनेमा हॉल के पास छात्रा का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। युवती के साथ पहले सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया, फिर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। जिसके बाद पुलिस ने दो पुलिसकर्मी समेत कई लोगों पर मामला दर्ज किया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें: Punjab News: व्हाट्सएप से पाकिस्तानी तस्करों से होती थी डील, ड्रोन से मंगवाते थे हथियार, दो गिरफ्तार
दोनों पुलिसकर्मी सस्पेंड
गौरतलब है कि घटना मेें दो पुलिसकर्मियों का नाम सामने आने के बाद पुलिस अधिक्षक तेजस्विनी गौतम ने आरोपी कॉन्स्टेबल मनोज कुमार और भागीरथ को सस्पेंड कर दिया है। वहीं इलाके की संवेदनशीलता को देखने हुई भारी फोर्स तैनाती की गई है। इसके साथ मृतका के परिजन 1 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Crime News: दिल्ली में 5 स्टार होटल को शख्स ने लगाया 58 लाख का चूना, 603 दिन रहने के बाद हुआ फरार, मामला दर्ज
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/HjflJbV
Comments
Post a Comment