Crime News: मेडिकल कराने लेकर पहुंची पुलिस, आरोपी हथकड़ी समेत अस्पताल की दीवार कूदकर फरार
Crime News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। चांदपुर के भगवंतपुर गांव में दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। इस मामले में पुलिस ने ललित को गिरफ्तार किया था। पुलिस ललित को थाने लेकर आई, इसके बाद सोमवार को उसे कोर्ट में पेश करना था। कोर्ट में पेश करने से पहले पुलिस उसे मेडिकल के लिए अस्पताल लेकर गई। अस्पताल में पुलिसवालों को ललित ने टॉयलेट जाने की बात कही। पुलिसकर्मी उसको टॉयलेट ले गया। यहां फिल्मी अंदाज में ललित ने दीवार कूदी और फरार हो गया। कुछ देर बाद पुलिसकर्मी को उसके भागने का अहसास हुआ तो उसने सीनियर पुलिस अफसरों को इसकी जानकारी दी। पुलिस इस मामले पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है, गुपचुप तरीके से ललित को ढूंढ़ने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: 3 दोस्तों के बीच बंटती रही नाबालिग छात्रा, कमरे में बंधी बेबस से बारी बारी रेप, फिर 500 रुपए देकर...
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/1w9uEQp
Comments
Post a Comment