Mumbai Murder: महल परटनर क मरकर शव क टकड ककर म उबलन क कस म पलस न द नई जनकर

Mumbai Mira Road Murder Case: ठाणे के मीरा रोड पर हुए भयावह मर्डर केस में पुलिस जांच में जुटी हई है। अपनी पार्टनर सरस्वती को मारने के बाद उसके शव के टुकड़े कूकर में उबालने और उन्हें अंगों को कुत्तों को खिलाने के आरोपी कातिल मनोज साने से लगातार पूछताछ हो रही है। मनोज 16 जून तक पुलिस कस्टडी में है।

अब तक 20 लोगों का बयान हुआ दर्ज
वसई-विरार पुलिस ने इस मर्डर केस में लगातार बयान दर्ज किए हैं। डिप्टी कमिश्नर जयंत बाजबले ने जानकारी दी है कि चीजों की बरामदगी की प्रक्रिया चल रही है। अब तक 20 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। मृतका और उसके करीबियों के डीएनए नमूने लिए गए हैं, ताकि इनका मिलना किया जा सके। आरोपी और पीड़ित के चैट और कॉल रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।

बहनों को सौंपे गए शरीर के अवशेष
पुलिस अधिकारी ने कहा कि सरस्वती वैद्य की बहनों को सोमवार को उसके अवशेष सौंप दिए गए, जिनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस का मानना है कि सरस्वती की हत्या 4 जून को हुई थी, जिसका पता 7 जून को तब चला जब पड़ोसियों ने फ्लैट से बदबू आने की शिकायत की।

यह भी पढ़ें: पति-पत्नी ने बच्चे के लिए किराए पर ली लड़की की कोख, गर्भवती होने पर रखा साथ, डिलीवरी के दिन वो किया जो कोई नीच भी ना करे



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/mobygFJ

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई