VIDEO: भयवह! गजरत म हस हजर क भड न अफसर क गडय पर कर द ईट-पतथर क बरश 1 क मत
Stones pelting in Junagadh: गुजरात के जूनागढ़ में शुक्रवार रात को अतिक्रमण हटाने की कोशिश के बाद हिंसा भड़क गई। अतिक्रमण हटाने के इस अभियान को लीड कर रहे अफसरों पर जमकर पत्थरबाजी भा हुई। इस पूरी घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल हैं। कुछ पुलिसकर्मी भी इस पूरे वाकये में घायल हैं।
दरगाह हटाने के नोटिस पर हुई हिंसा
जूनागढ़ के रवि तेजा वासमसेट्टी के मुताबिक, मजेवाड़ी गेट के पास बनी दरगाह को नगर निगम ने दस्तावेज पेश करने का नोटिस दिया गया था। शुक्रवार को यहां हजारों की संख्या में भीड़ जमा हो गई। जाम लगाने की कोशिश की गई और फिर रात बजे पथराव किया गया। एसपी रवि ने एक मौत की पुष्टि की है। हालांकि मौत की वजह का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।
यह भी पढ़ें: 3 कंकालों के साथ दबी मिली 3 हजार साल पुरानी तलवार, मिट्टी हटते ही दिखी ऐसी चमक, सहम गए मजदूर
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/HLGCRcw
Comments
Post a Comment