गल मरन क बद वदक क 5 घट तक सथ लकर घमत रह परयश मटए कई अहम सबत हतय क ममल दरज

Jabalpur shootout: मध्य प्रदेश के जबलपुर में कथित बीजेपी नेता प्रियांश विश्वकर्मा ने जिस युवती को गोली मार मारी थी, उसकी 10 दिन के बाद सोमवार को मौत हो गई है। वेदिका अपने माता - पिता की इकलौती संतान थी। वेदिका की मौत के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।

गोली लगने के बाद पीड़िता को लेकर 5 घंटे तक घूमता रहा आरोपी
बता दें कि घटना शुक्रवार यानी 16 जून दोपहर 1 बजे की है। बताया जाता है कि आरोप प्रियांश गर्लप्रेंड़ वेदिका को गोली लगने के बाद लगभग 5 घंटे तक लेकर घुमाता रहा। आरोपी कई जगह पीड़िता का इलाज कराकर मामले को दबाने का प्रयास किया। हालत बिगड़ने का उसने एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाकर फरार हो गया। अब इस मामले में युवती ने अपना बयान दिया है। उसने बताया कि कथित भाजपा नेता प्रियांश ने ही उसे गोली मारी है। पुलिस ने इस मामले में 302 का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मृतका के परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
वेदिका के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि पुलिस मामला दर्ज करने में आनाकानी कर रही थी। पुलिस मामले को रफा दफा करना चाहती थी। काफी दबाव के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

यह भी पढ़ें: Crime News: शौहर ने दिया 3 तलाक फिर, घर वालों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, SSP के सामने पीड़िता ने सुनाई आपबीती

मौत से पहले मृतका ने दिया था बयान
गौरतलब है कि देविका की फेंड घटना के बाद से ही गायब चल रही है। इसके साथ वह प्रियांश के ऑफिस गई थी। पायल मामले की गवाह है। वहीं वेदिका ने अपनी मौत से पहले पुलिस को बयान दिया था। मृतका ने अपने बयान में कहा था कि उसपर प्रियांश ने ही गोली चलाई है। हालांकि गोली चलाने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें: Crime News: सिगरेट पीना 10वीं के छात्र को पड़ा महंगा! टीचर ने बेल्ट से पीट- पीटकर ली जान



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/C5Josje

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई