Owner Killing: MP म पत न बट और उसक परम क उतर मत क घट फर शव क चबल नद म फक

MP Crime News: एमपी के मुरैना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी है। हत्या के बाद पिता ने दोनों के शव को चंबल नदी में फेंक दिया। युवती के पिता ने पूछताछ में अपना जर्म कबूल लिया है।

पिता ने कबूला जुर्म
दरअसल, 3 जून को एक लड़की के पिता ने गुमशुदगी की सूचना दर्ज हुई और 4 जून को बल्लूपुरा में एक युवक की गुमशुदगी की सूचना दर्ज हुई। दोनों के हमउम्र होने की कारण पुलिस को संदेह हुआ और दोनों के कॉल डिटेल्स खंगाले गए तो दोनों के बीच प्रेम संबंध का पता चला। पिता को बेटी के रिश्ते के बारे में पता चल गयाष। पिता को यह बात नागवार गुजरी और उसने दोनों की हत्या कर शव को चंबल नदी में फेंक दिया। पुलिस दोनों की लाश को गोताखोर की मदद से खोज रही है।

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन में भारतीय स्टूडेंट ने नशे में घुत महिला के साथ किया घिनौना काम, घटना का वीडियो वायरल

चंबल नदी में फेंका दोनों का शव
पुलिस की पूछताछ में शिवानी के पिता ने अपना अपराध कबूल लिया है। पुलिस हत्यारोपी राजपाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने राजपाल को चंबल नदी के होलापुर घाट ले गई, जहां उसने शिवानी और उसके प्रेमी छोटू की लाश को फेंका था। पुलिस गोताखोर की मदद से शव की तलाश में जुटी हुई है।


यह भी पढ़ें: Love Jihad: सोशल मीडिया पर की दोस्ती, फिर अश्लील फोटो के दम पर इस गंदे काम को दिया अंजाम



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/h6T9ta1

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई