'देरी से घर आने पर शक करती थी सरस्वती, यही बनी मौत का कारण' मीरा रोड मर्डर में पुलिस का बड़ा खुलासा
Mumbai mira road murder: पुलिस की मानें तो मनोज रमेश साने ने दावा किया है कि सरस्वती उसको लेकर काफी पजेसिव थी और देर रात घर लौटने पर उस पर शक करती थी. यह उनके बीच झगड़े का कारण था. पूछताछ में मनोज का दावा है कि सरस्वती ने जहर खाकर खुदकुशी की थी और इसके बाद वह डर गया और उसने उसके टुकड़े कर ठिकाने लगाने की योजना बनाई. उसने सरस्वती को गणित सिखाने का भी दावा किया.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/DX4pWBV
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/DX4pWBV
Comments
Post a Comment