बहर दर पर आ रह तमलनड CM सटलन क खलफ वरध परदरशन टवटर पर टरड हआ मनष कशयप

Manish Kashyap: बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए हैं। सोशल मीडिया पर इनके समर्थन में पोस्ट किए जा रहे हैं। बीते तीन दिनों से ट्विटर पर मनीष कश्यप ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के स्टालिन आज यानी 23 जून को बिहार के दौरे पर आने वाले हैं। राजधानी पटना में विपक्षी पार्टियों की सर्वदलीय बैठक होने वाली है। इसी को लेकर तमिलनाडु की जेल में बंद युट्यूबर मनीष कश्यप के समर्थक इनका विरोध कर रहे हैं।

मारपीट और रंगदारी के मामले में कोर्ट ने किया तलब
बेतिया कोर्ट ने उन्हें 2020 में भाजपा एमएलए उमाकांत सिंह के साथ मारपीट और रंगदारी मांगने के मामले में पेश होने के लिए कहा है। बता दें कि मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों के साथ फर्जी बदसलूकी का वीडियो बनाकर वायरल करके तमिलनाडु की छवि को धूमिल करने का आरोप है। मनीष कश्यप मौजूदा समय में तमिलनाडु की जेल में ही रखा गया है और सरकार ने उन पर NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगा दिया गया है जिसे लेकर कश्यप के समर्थक मुख्यमंत्री एम.के स्टालिन का विरोध कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Crime News: हैदराबाद में शख्स का पीछा कर बीच सड़क की गई निर्मम हत्या, घटना का वीडियो वायरल

ट्विटर पर ट्रेंड हुआ मनीष कश्यप
बीते तीन दिनों से सोशल मीडिया पर मनीष कश्यप के समर्थन में पोस्ट किए जा रहे हैं। वहीं ट्विटर पर #GoBackStalin ट्रेंड कर रहा है। भाजपा राज्यसभा सांसद साध्वी प्राची ने ट्वीट करते हुए कहा, 'तमिलनाडु का मुख्यमंत्री स्टालिन जिसने राष्ट्रवादी मनीष कश्यप पर NSA लगाया, वह बिहार आ रहा है! हमारा समर्थन #GoBackStalin हैशटैग को है और आप का भी समर्थन चाहिए।'

यह भी पढ़ें: सावधान ! अगर आप भी देखने हैं पोर्न तो, हो सकते हैं Sextortion का शिकार, चंद मिनटों में उड़ सकती है सारी कमाई

कोर्ट में किया था सरेंडर
गौरतलब है कि 27 जून को बिहार की बेतिया कोर्ट में मनीश कश्यप को किसी भी हाल में पेश होना है। कश्यप को बिहार लाने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजामत किए जा रहे हैं। इसी साल 18 मार्च को मनीष कश्यप के घर कुर्की हुई थी, जिसके बाद उन्होंने सरेंडर किया था। मनीष कश्यप पर देश द्रोह का मामला दर्ज किया है। बता दें कि इनपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/hldxmGN

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई