Crime News: थन पहच शखस बल- सर जर-जर स बत पर तमच मर दत ह पतन

Crime News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में 48 साल के एक शख्स ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि वह घर में छोटी-छोटी बातों के लिए उसे मारती है। विक्रम नाम के इश शख्स ने पत्नी के खिलाफ झोटवाड़ा थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने विक्रम को कार्रवाई का भरोसा देते हुआ उसका मेडिकल कराया है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

विक्रम का कहना है कि लंबे समय के उसके साथ उसकी पत्नी खराब बर्ताव कर रही है। उसे बात-बात पर थप्पड़ मार देती है, उसको गालियां दी जाती हैं। इतना ही नहीं घर की छोटी-छोटी बातों का वीडियो भी पत्नी बनाती है। विक्रम का आरोप है कि इस सबमें पत्नी का उसके माता-पिता भी साथ देते हैं।

नहाते हुए का भी बनाती है वीडियो
विक्रम का आरोप है कि उसके खाना खाने, सोने से नहाने तक का वीडियो पत्नी ने अपने मोबाइल में बना रखा है। जब भी झगड़ा होता है तो वीडियो वायरल करने की धमकियां देती है। पीड़ित ने कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। झोटवाड़ा थाना पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उन पर कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें: पति ने किया सुहागरात मनाने से इनकार तो पत्नी ने कर दिया केस, हाईकोर्ट ने दिया अहम फैसला



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Qtf5r08

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई