दिल्ली में हैवानियत का शिकार बच्चे की मौत, 13 दिन बाद हार गया जिदंगी की जंग
उत्तर पूर्वी दिल्ली में बीते दिनों जिस 10 साल के लड़के के साथ हैवानियत की गई थी, आखिरकार 13 के दिन के बाद वो मासूम जिंदगी की जंग हार गया। ये बच्चा दिल्ली के एलएनजेपी हॉस्पिटल में एडमिट था। बच्चे के साथ तीन नाबालिगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था और उसके प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड डाल दी थी। इस घटना के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पुलिस से जवाब भी मांगा था। साथ ही इस बच्चे के बारे में जानकारी साझा की थी। घिनौने काम में चचेरा भाई भी शामिल मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। वारदात 18 सितंबर की है। खास बात यह है कि बच्चे के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपियों में एक चचेरा भाई भी था। इस मामले में सीलमपुर थाने में केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने तीन नाबालिग आरोपियों को पकड़ लिया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार चल रहा है। यह भी पढ़ें - गुजरात चुनाव से पहले सूरत से पकड़े गए 25 करोड़ के नकली नोट, लिखा है- 'रिवर्स बैंक ऑफ इंडिया' बच्चे की मां ने बताया कि, 18 सितंबर को उनके नाबालिग बेटे को उसके साथी खेलने के बहाने घर से लेकर गए ...