पश्चिम बंगालः स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे बच्चे तभी छत पर फटा बम, दूर तक सुनी गई धमाके की गूंज, मचा हड़कंप

Bomb Blast in West bengal: देश आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मना रहा है। इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पीएम मोदी के जन्मदिन के बीच देश के एक इलाके में बम से हमले की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर के मुताबिक पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक स्कूल पर बम से हमला हुआ है। जिसके बाद अफरातफरी की स्थिति बनी हुई है।
बताया गया कि उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ में एक सरकारी स्कूल में बम विस्फोट हुआ। इस घटना से स्कूली छात्रों और शिक्षकों में दहशत फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार टीटागढ़ के साउथ स्टेशन रोड स्थित फ्री इंडिया हाई स्कूल में शनिवार सुबह 11 बजे तक कक्षाएं चल रही थीं। अचानक, शिक्षकों और छात्रों ने स्कूल की छत पर जोरदार धमाका सुना। इसके चलते छात्रों में हड़कंप मच गया है।
विस्फोट कैसे हुआ की जा रही छानबीन
स्कूल के चार मंजिले छत पर बम विस्फोट हुआ है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बम को दूसरे बिल्डिंग से फेंका गया है। बम के धमाके से स्कूल की छत को क्षति पहुंचा है। हालांकि गनीमत यह रही कि इस हमले में जान-माल की कोई बड़ी क्षति नहीं हुई। बताया गया कि स्कूल घनी आबादी वाले इलाके में है। विस्फोट कैसे हुआ इसकी छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़ें - मालदा में देर रात खेत में छिपकर बना रहे थे देसी बम, फटने से 2 की मौत, 1 घायल
लंच के समय बम फटता को कई की चली जाती जान
स्कूल के शिक्षक खालिद तैयब ने कहा, “बहुत जोर से धमाका हुआ। उस वक्त हम स्टाफ रूम में बैठे थे। पहले तो हमें लगा कि बाहर कोई बम मारा है। उसके बाद मैं बाहर गया तो देखा कि स्कूल से धुंआ निकल रहा है। उसके बाद हम छत पर आए तो देखा कि चारों ओर बम छींटे बिखरे हुए थे। शिक्षक ने कहा कि अगर टिफिन के दौरान विस्फोट होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
यह भी पढ़ें - West Bengal: कोलकाता में जोरदार बम विस्फोट, दूर-दूर तक बिखड़ा मलबा
स्कूल के पास स्थित किसी बिल्डिंग से बम फेंके जाने की आशंका
टीटागढ़ नगर पालिका के उपाध्यक्ष जलील अख्तर ने कहा, “स्कूल की छत सभी ने जाकर देखा कि सीढ़ियों पर बम फटा हुआ था। ऐसा लगता है कि इसे पास की इमारत से फेंका गया है। बता दें कि टीटागढ़ में इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है, लेकिन यह पहला मौका है जब किसी स्कूल में धमाका हुआ है। बम विस्फोट की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर छानबीन कर रही है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/hHNC9jM
Comments
Post a Comment