बेगूसराय गोलीकांड का खुलासा, बिहार पुलिस ने बताया अपराधियों ने क्यों की थी अंधाधूंध गोलीबारी?

Begusarai Mass Shooting: 13 सितंबर को बिहार के बेगूसराय जिले में 30 किलोमीटर तक बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधूंध गोलीबारी की थी। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि 11 लोग घायल हुए थे। घटना के तीन दिन बाद बिहार पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से हथियार के साथ-साथ घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गई है।

शुक्रवार दोपहर बाद इस मामले का खुलासा करते हुए बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार के साथ-साथ एडीजी हेडक्वार्टर जीएस गंगवार ने मीडिया से बात की। इस दौरान बेगूसराय एसपी ने बताया कि इस मामले में केशव उर्फ नागा, सुमित, चुनचुन और युवराज के रूप में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से दो देसी पिस्टल और घटना में प्रयुक्त किए गए एक बाइक भी बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि घटना के वक्त आरोपितों ने जो कपड़े पहने हुए थे, उसे भी बरामद कर लिया गया है, साथ ही 4 मोबाइल भी जब्त किया गया है।

दहशत फैलाने के लिए की गई गोलीबारीः एडीजी हेडक्वार्टर


घटना के बारे में एसपी ने बताया कि जांच में प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि आरोपियों ने दहशत फैलाने के मकसद से गोलीबारी की। एडीजी हेडक्वार्टर जीएस गंगवार ने भी दहशत फैलाने के मकसद से गोलीबारी किए जाने की बात स्वीकारी। उन्होंने कहा कि अपराधियों को दहशत फैलाने के लिए कहा गया था। हालांकि दहशत फैलाने के लिए किसने कहा था कि इस बात की जानकारी नहीं दी गई।

यह भी पढ़ें - बेगूसराय गोलीकांडः SP ने पुलिस के 7 जवानों को किया सस्पेंड, 5 संदिग्ध हिरासत में

केशव और सुमित पर पहले से भी चल रहे आपराधिक मामले


एसपी ने बताया कि केशव और चुनचुन इस घटना की प्लानिंग रचने में शामिल थे। घटना के समय ये सभी आपस में फोन से कनेक्ट थे। नागा उर्फ केशव हत्याकांड सहित संगीन मामले में जेल में रहा है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के दो मामले दर्ज हैं। सुमित के खिलाफ भी आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। एसपी के अनुसार, इस घटना में कई और भी लोग भी शामिल हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/HovK9me

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई