ऑनलाइन शॉपिंग पड़ा मंहगा, युवक ने मंगाया था 85 हजार का ड्रोन, पार्सल से निकला 1 किलो आलू

Online Fraud: त्योहारों को लेकर इस समय ई-शॉपिंग की बड़ी कंपनियां फ्लिपकार्ट, अमेजन मेगा सेल चला रही है। जहां ग्राहकों को काफी डिस्काउंट दिया जा रहा है। लेकिन इस मेगा सेल के बीच ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़ी एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। बिहार के एक युवक ने ऑनलाइन ड्रोन कैमरा का ऑर्डर दिया था, लेकिन इसके बदले उसे पार्सल में एक किलो आलू मिला। इस ऑनलाइन ठगी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें युवक के पार्सल खोलते ही उसमें आलू नजर आ रहे हैं।

ऑनलाइन ठगी का यह मामला बिहार के नालंदा जिले से सामने आया है। बताया गया कि एक युवक ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट मीशो (online shopping site meesho) से एक ड्रोन कैमरा मंगाया था। कैमरे की मार्केट कीमत 85000 रुपए थी लेकिन मीशो पर वो 10000 रुपए में मिल रहा था। उसने पहले मीशो को कॉल करके कंफर्म किया तो उधर से कहा गया कि ऑफर चल रहा है इसलिए इतना डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके बाद युवक ने 10 हजार पेमेंट कर ड्रोन का ऑर्डर दिया। लेकिन जब पार्सल आया तो उसमें से एक किलो आलू निकला।

 

167.jpg

85 हजार का ड्रोन कैमरा 10 हजार में देख किया था ऑर्डर


इस ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए युवक का नाम चैतन्य कुमार है। जो नालंदा जिले के परवलपुर प्रखंड में सोना-चांदी की दुकान चलाते हैं। चैतन्य ने मीडिया को बताया कि उसने मीशो पर 85 हजार रुपये का ड्रोन कैमरा 10 हजार में देखा। उसे तभी शक हुआ उसके मीशो को कॉल कर बात कंफर्म किया तो उधर से कहा कि ऑफर चल रहा है इसलिए इतनी छूट दी जा रही है।

यह भी पढ़ें - ऑनलाइन कंपनियों का मेगा सेल शुरू, मोबाइल,कपड़ों, जूतों पर मिल रहा भारी डिस्कांउट

डिब्बा छोटा देख पार्सल खोलते हुए वीडियो भी बनाया, जो अब वायरल


चैतन्य ने बताया कि फोन पर ऑर्डर कंफर्म होने के बाद मैंने 10 हजार पेमेंट भी कर दिया था। रविवार को जब इसलिए जब डिलीवरी ब्वॉय ऑर्डर देने आया तो पार्सल का डिब्बा छोटा देख शक हुआ। उसने पार्सल खोलते हुए वीडियो बनाया। पार्सल खोलते ही युवक हैरान रह गया। उस डब्बे में एक किलो आलू निकला। युवक ने मीशो पर इसकी ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। कंपनी ने पैसे वापस करने की बात कही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/bF8djqJ

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई