Big News : सेंधवा मुठभेड़; सिमी के आतंकवादियों को उम्रकैद की सजा, सबूत के अभाव में 4 बरी
SIMI Terrorist News : 1 अक्टूबर 2013 को सिमी आतंकी अबु फैजल और उसके साथी खंडवा जेल की दीवार फांद कर फरार हो गए थे. एटीएस आईजी को सूचना मिली कि खंडवा जेल से फरार सिमी के आतंकी महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिले में आने वाले हैं. इस पर 23–24 दिसंबर की दरमियानी रात एटीएस की टीम सेंधवा पहुंची. यहां पर अबु फैजल, इरफान नागौरी और खालिद अहमद की एटीएस की टीम के साथ मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान सिमी के तीनों आतंकियों को एटीएस की टीम ने पकड़ लिया और उनके पास से पिस्टल, कारतूस बरामद किए.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/V2GTR6F
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/V2GTR6F
Comments
Post a Comment