कर्नाटक: आर्थिक तंगी से जूझ रहे हिंदू युवक का जबरन धर्म परिवर्तन, मस्जिद में बंद कर खिलाया बीफ, 11 लोगों पर केस
Forcefully Conversion: आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक हिंदू युवक को जबरन मुस्लिम बना दिया गया। धर्मांतरण का यह मामला दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक के हुबली शहर से सामने आया है। आरोप है कि हिंदू युवक को मस्जिद में ले जाकर जबरन उसे बीफ खिलाया गया, फिर उसका 'खतना' किया गया। साथ ही एक पेपर पर दस्तखत कराते हुए उसे मुस्लिम बना दिया गया। मामला सामने आने के बाद हुबली में सांप्रदायिक माहौल गरमा गया है।
जबरन धर्मांतरण के इस केस के बार में रविवार को पुलिस ने बताया कि इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार, मांड्या जिले के मद्दुर तालुक के यादवनहल्ली निवासी 26 वर्षीय श्रीधर गंगाधारा का जबरन धर्म परिवर्तन कराके उसका नाम मोहम्मद सलमान रखा गया है। श्रीधर की शिकायत मिलने के बाद हमारी जांच जारी है।
मस्जिद में बंदकर खिलाया बीफ, किया 'खतना'
पुलिस ने बताया कि श्रीधर एक निजी कंपनी का कर्मचारी है। बीते कुछ दिनों से वह आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। अपनी इस परेशानी को श्रीधर ने अताउर रहमान नामक एक व्यक्ति से साझा किया। जिसके बाद अताउर रहमान उसे लेकर मई में बेंगलुरु की एक मस्जिद में गया था। जहां श्रीधर को मस्जिद में बंद कर दिया गया और जबरदस्ती 'खतना' किया गया और उसे गाय का मांस खाने के लिए मजबूर किया गया।
यह भी पढ़ें - कर्नाटक विधान परिषद से Anti Conversion Bill पास, कांग्रेस और JDS ने किया विरोध
हर साल तीन लोगों को मुस्लिम बनाने की दी गई धमकी
पुलिस को मिली शिकायत में श्रीधर ने बताया कि धर्म परिवर्तन को लेकर खाली कागजों पर उसके हस्ताक्षर भी लिए गए। फिर इसके बाद उसे आंध्र प्रदेश के तिरुपति, पुत्तूर, भुवनगर मस्जिदों में ले जाया गया और उसको इस्लाम का प्रशिक्षण दिया गया। हर साल कम से कम तीन व्यक्तियों को इस्लाम में परिवर्तित करने की धमकी दी। इसके साथ ही उसको एक पिस्टल दी गई और तस्वीरें ली गईं।
बात नहीं मानने पर आतंकी घोषित करवाने की दी थी धमकी
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने उसे धमकी दी कि अगर उसने उनकी बात नहीं मानी तो उसे आतंकवादी के रूप में पेश किया जाएगा। उन्होंने उसके खाते में 35,000 रुपये ट्रांसफर किए और उसे उनके आदेश का पालन करने को कहा। अब पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उनसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/iwRNrdj
Comments
Post a Comment