ट्रैक्टर की किस्त नहीं चुकाने पर किसान की बेटी को कुचला, गाड़ी सीज करने आए रिकवरी एजेंटों की शर्मनाक करतूत

Jharkhand News: एक मध्यमवर्गीय किसान ने रोजी-रोटी के लिए प्राइवेट फाइनांस कंपनी से लोन लेकर ट्रैक्टर खरीदा था। लेकिन आज वहीं ट्रैक्टर उसकी बेटी की मौत का कारण बन गया। दरअसल समय पर गाड़ी की किस्त जमा नहीं करने पर रिकवरी एजेंट ट्रैक्टर को सीज करने पहुंचे, जिसे रोकने की कोशिश करने पर रिकवरी एजेंटों ने किसान की गर्भवती बेटी को कुचल दिया। दिल दहला देने वाली यह घटना झारखंड के हजारीबाग जिले की है।

मिली जानकारी के अनुसार हजारीबाग के विकलांग किसान मिथिलेश मेहता ने महिंद्रा फाइनांस कंपनी से लोन पर ट्रैक्टर खरीदा था। कर्ज की किस्तों को जमा करने पर देरी पर रिकवरी एजेंट ट्रैक्टर को जबरन जब्त करने पहुंचे थे। जिन्हें रोकने की कोशिश में किसान मिथिलेश मेहता की 27 वर्षीय बेटी मोनिका की मौत हो गई। बताई जा रही है कि मोनिका तीन माह की गर्भवती थी। उसकी मौत के बाद निजी फाइनांस कंपनी और रिकवरी एजेंटों के प्रति लोगों में गुस्सा है। वहीं विकलांग किसान अपनी किस्मत पर रो रहा है।

 

पैसे लेकर बेटी के साथ देने पहुंचा था किसान, फिर भी नहीं माने


पीड़ित किसान मिथिलेश मेहता ने बताया कि दो दिन पहले बकाया राशि जमा करने का मैसेज मिला था। लेकिन किसी कारण वश पैसा जमा करने नहीं पहुंच सका। इसके बाद गुरुवार को जब ट्रैक्टर पेट्रोल पंप पर खड़ा था तो एक कार में सवार होकर चार लोग पहुंचे और ट्रैक्टर को स्टार्ट कर ले जाने लगे। पेट्रोल पंप पर मौजूद लोगों ने मिथिलेश को इस बात की जानकारी दी तो वह अपनी बेटी के साथ पैसा लेकर पेट्रोल पंप पर पहुंचा।

जहां उसने ट्रैक्टर ले जा रहे लोगों को रोककर पैसे देने की बात कही साथ ही उनका पहचान जानना चाहा। लेकिन गाड़ी सीज करने आए लोगों ने कहा कि पैसे लेकर ऑफिस पहुंचो। किसान ने कहा कि मैं पैसे लेकर आया हूं।

यह भी पढ़ें - मां ने मोबाइल छीना तो 15 साल के बच्चे ने घर में की गुंडों जैसी तोड़फोड़, लाखों का नुकसान

 

एसपी बोले- मामला गंभीर, जांच के बाद आरोपियों पर होगी कार्रवाई


इसके बाद भी वे लोग गाड़ी ले जाने लगे। ट्रैक्टर को ले जाते देख किसान की बेटी उसके आगे खड़ी होकर उसे रोकना चाह रही थी, इसी बीच ट्रैक्टर चालक ने उसे कुचल दिया। जिससे किसान की बेटी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसे इलाज के लिए रांची के रिम्स लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। घटना पर हजारीबाग एसपी मनोज रतन ने कहा कि यह एक बेहद गंभीर मामला है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें - चलती ट्रेन की खिड़की से मोबाइल चुराने की कोशिश में बुरा फंसा चोर, 15 KM तक हलक में अटकी रही जान

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/0tqi8mr

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई