Bihar News: पुलिस वाले ही निकले लुटेरे, सोना लूटकांड में दो जवान गिरफ्तार

बिहार की सारण पुलिस ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया है। सारण जिले के छपरा शहर स्थित भगवान बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंजलरापा अधीक्षक के घर के पास बीचे 5 सिंतबर की रात में बरेली के सराफा व्यवसायियों से एक किलो सोना जिसकी कीमत 60 लाख रुपए बताई जा रही है और 5 लाख रुपए नकद लूटने वाले पुलिस की वर्दी में रहे लुटेरे असली पुलिस वाले थे। जांच में सामने आया था की इस घटना में कुछ अपराधी वर्दी में भी थे जिन्होंने जांच के नाम पर व्यवसाईं की गाड़ी को रुकवाया था और फिर लूट के लिए अपहरण कर लिया था।

 

BSAP के जवान निकले आरोपी


मामला दर्ज होने के बाद सारण पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने इसे गंभीरता से लिया। अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया। लूटकांट की जांच के दौरान जब टीम ने जो खुलासा किया उसे जानकर सभी चौंक गए। पुलिस की वर्दी में लूटकांड को अंजाम देने वाले असली पुलिस के जवान निकले। सारण पुलिस ने बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (BSAP) बल दो जवान को गिरफ्तार कर सोना लूटकांड का खुलासा कर दिया।

 

मामले की पूछताछ के लिए आरोपियों को लाया गया पटना


SP संतोष कुमार के मुताबिक गिरफ्तार किए गए जवानों में बिहार विशेष सश्स्त्र पुलिस-पांच के शशिपूषण सिंह और 14 के पंकज परमार शामिल हैं। दोनों पटना में पदस्थापित हैं। दोनों ने मिलकर बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के 99 रेसिडेंसी गार्डेन, स्टेडियम रोड निवासी व्यवसायी अभिलाष शर्मा को लूटा था। दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए छपरा लाया गया है।

 

लूटकांट की बारीकी से की जा रही जांच


फिलहाल इस मामले में पुलिस और कुछ भी बताने से परहेज कर रही है और सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच करने की बात कह रही है। इस मामले में और लोगों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस फिलहाल छापेमारी कर रही है। अब तक मिली सूचना के मुताबिक, जिस बोलेरो में व्यवसायी का अपहरण कर लूटपाट की गई थी, उसे पुलिस ने महुआबाग इलाके से बरामद किया है। हालांकि इस मामले में किन-किन अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है और कितना माल बरामद हुआ है, इसकी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन कंपनियों के मेगा सेल के बीच सामने आया ठगी का बड़ा मामला, इस फेमस एप से किया था ऑर्डर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/f8MjDne

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई