बिहारः सदर अस्पताल के AC कमरे में शराब और कॉलगर्ल के साथ अय्याशी करते पकड़ाया हत्या का आरोपी

बिहार में शराबबंदी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अनुसार राज्य में सुशासन की सरकार है। लेकिन बिहार से कई बार ऐसी खबरें सामने आ जाती है, जो सरकार और प्रशासन के दावों की पोल खोल देती है। अभी एक ऐसा ही मामला वैशाली जिले से सामने आया है। राजधानी पटना से मात्र 12 किमी दूर स्थित हाजीपुर के सदर अस्पताल में हत्या का एक आरोपी शराब और कॉलगर्ल के साथ अय्याशी करते हुए पकड़ा गया है।

मरीजों के इलाज वाले स्थान को एक अपराधी अय्याशी का अड्डा बनाए हुए थे। इस मामला के सामने आने के बाद सरकार के साथ-साथ प्रशासन के दावों पर भी सवाल उठ रहे हैं। अय्याशी के इस शर्मनाक मामले में अस्पताल कर्मी और पुलिस जवानों की संलिप्तता भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में अक्सर महफिल सजती थी। जिसमें विदेशी शराब के साथ-साथ दूसरे राज्यों से कॉल गर्ल भी बुलाई जाती थी।

 

पुलिसकर्मियों की मिलभगत से रंगरलियां मनाते थे कैदी


बुधवार रात इस मामले का खुलासा तब हुआ जब वैशाली एसडीपीओ ओमप्रकाश आधी रात सदर अस्पताल के कैदी वार्ड पहुंचे। उन्होंने कैदी वार्ड की तलाशी ली, जहां पर पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से सजायाफ्ता कैदी वार्ड में रंगरलियां मनाते हुए पकड़ाया। बताया जा रहा है कि दूसरे राज्य से कॉलगर्ल को हाजीपुर बुलाया गया था। इसके बाद कॉल गर्ल, वार्ड बॉय, अस्पताल कर्मी समेत कई लोगों को सदर एसडीपीओ थाने लेकर आए जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें - पटना में फिर खूनी खेल, बालू माफियाओं ने सैकड़ों राउंड चलाई गोलियां, 5 की हत्या

 

नशा मुक्ति केंद्र के एसी रूम में सजी थी महफिल


मामले के खुलासे के बाद आज दिन में वैशाली एसपी मनीष कुमार भी छानबीन के लिए सदर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने भी जांच पड़ताल की है। इधर तमाम आलाधिकारी अस्पताल प्रशासन से भी पूछताछ करने में जुटे हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार हत्या का एक आरोपी सदर अस्पताल के नशा मुक्ति केंद्र के एसी रूम में अय्याशी कर रहा था। उसे शराब और कॉल गर्ल के साथ पकड़ा गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/dtoV2Rg

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई