Jharkhand News: गढ़वा में मानवता शर्मसार, नाबालिग लड़की को अगवा कर बनाया बंधक 3 दिनों तक किया रेप

झारखंड के पिछले कुछ दिनों में रेप के कई मामले सामने आए हैं। अब झारखंड में गढ़वा के बरडीहा इलाके एक गांव से एक दलित नाबालिग को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिक दलित लड़की का अपहरण कर उसके साथ तीन दिनों तक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। इसके बाद उसे डरा धमका कर छोड़ दिया गया। आरोपी दूसरे समुदाय का है। मामले में अबतक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है, पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
पीड़िता को अपहरण कर एक कमरे में बंद कर दिया गया था
पीड़िता के बयान पर पुलिस ने आरोपी इरशाद खान के खिलाफ रविवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के संबंध में पीड़िता ने शिकायत दर्ज करायी है कि पिछले 6 सितंबर को उसका अपहरण किया गया था। उसने बताया कि शाम सात बजे वह शौच करने गई थी, उसी दौरान इरशाद और उसका एक अन्य साथी जो मुंह बांधे हुए था आया और पीड़िता का मुंह दबाकर उसे मोटरसाइकिल में बैठाकर कहीं ले गए। रास्ते में ही उन्होंने मुंह में एक कपड़ा रखा, उसके बाद वह बेहोश हो गई। जब उसे होश आया तो किसी घर के एक कमरे में खुद को बंद पाया।
बंदूक का डर दिखाकर किया गया दुष्कर्म
पीड़िता ने आगे बताया कि आरोपी युवक इरशाद खान ने परिवार के लोगों को जान से मारने और बंदूक का डर दिखाकर कई बार जबरन दुष्कर्म किया। जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। अपहरण के दो दिन बाद आरोपी ने उसे बताया कि उसकी मां से बात हो गई है, तुम्हें मेरे आदमी मझिआंव छोड़ देगा। दुष्कर्म की घटना के बारे में तुम या तुम्हारे घरवाले पुलिस को कुछ भी बताएंगे तो तुम्हें और तुम्हारी मां को जान से मार दूंगा। इसके बाद पीड़िता को 9 सितंबर को एक लाल रंग की कार से उसे बकोइया-मझिआंव सीमा पर छोड़ दिया गया। यहां पर उसकी मां मौजूद थी।
डर की वजह से थाने में शिकायत नहीं करा रहे थे दर्ज
जानकारी के अनुसार मां को अपहर्नकर्ता ने फोर कर बुलाया था। लड़की ने बताया कि कार में मौजूद सभी लोगों के पास बंदूक मौजूद थी। वहां उतारने के बाद वह मां के साथ नानी के घर चली गई। वहां पहुंचने पर उसने अपने परिवार के लोगों को इस घटना के बारे में पूरी जानकारी दी। पहले तो मां डर की वजह से थाने में शिकायत दर्ज नहीं करा रही थी, मगर परिजनों के कहने पर वह रविवार को थाना पहुंची। मामला सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस ने नाबालिक पीड़िता के आवेदन पर पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी इरशाद खान की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु के डॉ. विकास मर्डरकेस का पुलिस ने किया खुलासा, हत्या की शर्मनाक वजह भी आई सामने
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/BJvG6mR
Comments
Post a Comment