'भारत जोड़ो यात्रा' के लिए सब्जीवाले से वसूली, 2000 रुपये नहीं दिए तो की मारपीट और दुकान में तोड़फोड़

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में देशभर में ’भारत जोड़ो यात्रा’ निकाली जा रही है। माना जा रहा है कि इसका आगाज खोई सियासी जमीन को तलाश करने और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नया जोश भरना है। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस समय केरल में है। यात्रा के साथ नए-नए विवाद भी जुड़ रहे हैं। हाल ही में केरल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जबरन वसूली के आरोप लगे हैं। कोल्लम के एक सब्जी बेचने वाले दुकानदार ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर भारत जोड़ो यात्रा के लिए जबरन 2000 रुपये मांगने के आरोप लगाए है। इस मामले की तस्वीरें वायरल होने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है।

पैसे नहीं देने पर सब्जी दुकानदार से मारपीट


केरल के कोल्लम जिले में एक सब्जी दुकानदार ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर धमकाने का आरोप लगाया है। दुकानदार का कहना है कि कोल्लम में भारत जोड़ो अभियान के लिए कांग्रेस फंड इकट्ठा कर रही है। इसके तहत दो हजार रुपये मांगे गए थे। पैसे ना देने पर उसके साथ मारपीट की गई। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो और फोटो वायरल हो रही है।

सब्जी दुकानदार ने लगाए गंभीर आरोप


सब्जी बेचने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जबरन वसूली का आरोप लगाया। हुए कहा कि उससे 2000 रुपये मांगे। दुकानदार के मना करने पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उसकी दुकान में तोड़फोड़ की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक दल मेरी दुकान पर आया और भारत जोड़ो यात्रा के लिए चंदा मांगने लगा। उसने 500 रुपये दिए, लेकिन वे लोग 2000 रुपये मांगने लगे। पैसे ना देने पर उसका तराजू और सब्जियां फेंक दी। इतना ही नहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उसे धमकाया और मारपीट की की।

यूथ कांग्रेस नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज


इस मामले में सब्जी की दुकान चलाने वाले एस फवाज ने कुन्नीकोड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित ने शिकायत बताया कि पांच कांग्रेस कार्यकर्ता उसकी दुकान पर पहुंचे उसके साथ बदसलूकी की। मारपीट, धमकाने और गाली गलौज करने वाले लोगों में यूथ कांग्रेस के स्टेट जनरल सेक्रेट्री अनीश खान शामिल भी थे।

यह भी पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा: यूपी में बड़े बदलाव से भाजपा को मुहंतोड़ जवाब देगी कांग्रेस

कांग्रेस ने बोला हमकर हमला


भारत जोड़ो यात्रा के साथ नए-नए विवाद भी जुड़ रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जबरन वसूली के आरोप लगे हैं। वहीं वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई हुई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के सुधाकरन ने सब्जीवालों से मारपीट के चलते तीन कार्यकर्ताओं पार्टी से निलंबित कर दिया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/o7ZdYT6

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई