Attack on Bihar Police: बिहार के छपरा जिले में बीते दिनों जहरीली शराब पीने से 74 लोगों की मौत हो गई। इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौत के बाद बिहार पुलिस शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रही है। छपरा, सीवान, बेगूसराय, गोपालगंज सहित बिहार के अन्य जिलों में शराब की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है। खेत, मैदान, पहाड़, नदी, जंगल में पुलिस लगातार अभियान चलाकर शराब की भट्ठियों को नष्ट कर रही है। लेकिन आज शराब की तलाश में गई पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम पर धंधेबाजों ने हमला कर दिया। मामला पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा का है जहां पुलिस की टीम पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया। हमले में पुलिस के तीन जवान घायल हुए हैं। उनका नजदीकी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पुलिस पर हमले की बात सामने आते ही क्षेत्र में बड़ी संख्या में जवानों को भेजा गया है। साथ ही हमलावरों की पहचान पर उसपर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। रामनगर के धांगड़ टोली में पुलिस पर हमला मालूम हो कि छपरा में जहरीली शराब पीने से 74 लोगों की मौत के बाद बिहार सरकार एक्शन में है और जगह जगह छापेमारी की जा रही है। ड्रोन के जरिए शराब की...