भोपाल में हिट एंड रन : गाड़ी चोरों का पीछा कर रहे युवकों को आरोपियों ने उसी वाहन से कुचला, दोनों की मौत
Shocking : परिवार वालों ने बताया कि राज और दीपक ने फोन पर यह भी बताया था कि जब उन्होंने लोडिंग गाड़ी चोरी कर भाग रहे आरोपियों का पीछा कर उन्हें गाड़ी रोकने के लिए कहा तो वो और तेजी से भागने लगे. इस पर राज औऱ दीपक ने अपनी बाइक को लोडिंग गाड़ी के आगे अड़ा दिया. बस उसके बाद फोन कट गया. परिवार का कहना है कि उसी दौरान आरोपियों ने राज औऱ दीपक की गाड़ी को टक्कर मारकर रौंद दिया.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/8MR1zo6
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/8MR1zo6
Comments
Post a Comment