Delhi Acid Attack: छोटी बहन ने बताई पूरी दास्तान- चेहरे पर तेजाब पड़ते ही दीदी चीखी, बोली- पापा को बुलाओ
Delhi Acid Attack: दिल्ली एसिड अटैक की पीड़िता की छोटी बहन ने घटना का आंखों देखा हाल बताया और कहा कि वे दोनों जब स्कूल जा रही थीं, तभी दोनों आरोपी बाइक से आए और अचानक उसकी दीदी के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया. इसके बाद उसकी दीदी छटपटाने लगी और दर्द से कराहने लगी. वह जोर-जोर से चिल्लाई और पापा को बुलाने के लिए कहने लगी. छोटी बहन ने बताया कि उसने दोनों आरोपी को पहचान लिया और ये दोनों उसकी स्कूल में नहीं पढ़ते थे. बता दें कि लड़की का चेहरा आठ फीसदी तक झुलस गया है और उसकी आंखें भी प्रभावित हुई हैं. उन्होंने बताया कि किशोरी को सफदरजंग अस्पताल के बर्न आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/8U9Guqd
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/8U9Guqd
Comments
Post a Comment