टैक्ट्रर से टकराने के बाद ट्रेलर में आग, एक जिंदा जला

बालोतरा- पचपदरा मेगा हाईवे बाईपास पर रविवार शाम एक ट्रेलर ने आगे चल रहे ट्रैक्टर को टक्कर मारी। इससे ट्रैक्टर पलट गया। वहीं संतुलन बिगड़ने से ट्रेलर के आगे वाला भाग टेढा हो गया। भिड़ंत में अचानक ट्रेलर के अगले वाले भाग में आग लग गई। चालक ने कूदकर जान बचाई। वहीं आग लगने से वाहन जलकर नष्ट हो गया। इस हादसे में एक जने की मौत हो गई। हादसे के बाद कई घंटे मार्ग जाम रहने से वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ी।

जानकारी के अनुसार रविवार को टाइल्स से भरा हुआ एक ट्रेलर गुडामालानी से होते हुए पचपदरा की ओर आ रहा था। शाम 5 बजे यह बायपास मार्ग से गुजर रहा था। इस दौरान इसके आगे सीमेंट के कट्टों से भरा ट्रैक्टर चल रहा था। ट्रेलर चालक ने तेज गति व लापरवाही से इसे चलाते हुए ट्रैक्टर के पीछे से टक्कर मारी। टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली पलट कर अलग हो गई। वहीं ट्रेलर का आगे वाले भाग टेढ़ा हो गया। कुछ ही पल में इसमेंं आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। इसकी जानकारी पर कुछ ही समय में पचपदरा थाना पुलिस व दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल गाड़ियों ने आग बुझाने का काम किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक ट्रक का आगे वाला भाग जलकर नष्ट हो गया था। दूसरी ओर आग की ऊंची- ऊंची लपटों को देख मार्ग के दोनों ओर से आने वाले वाहन चालकों ने वहीं वाहन खड़े कर लिए। पुलिस ने भी इन्हें आगे जाने नहीं दिया। कुछ समय बाद बालोतरा की पुलिस भी मौके पर पहुंची। पचपदरा- बालोतरा पुलिस ने प्रयास कर क्रेन से जले हुए ट्रेलर को मार्ग से हटाया। फिर से यातायात शुरू किया। इस कार्रवाई में करीब दो से अधिक घंटे का समय लगा। इस पर वाहन चालकों को अधिक परेशानी उठानी पड़ी। इस घटना में बालोतरा निवासी दलाराम पुत्र हेमाराम प्रजापत निवासी रबारियों की मौत हो गई। आग बुझने के बाद मृतक का शव जली अवस्था में ट्रोला के नीचे दबा हुआ मिला। पुलिस ने इसे बाहर निकाला। थानाधिकारी राजेन्द्रसिंह चारण ने बताया कि मृतक ट्रैक्टर का चालक था या इसके साथ में सवार था। इसकी कोई जानकारी नहीं हो पाई है। संभवत शार्ट सर्किट की वजह से ट्रेलर में आग लगी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/DW65dlH

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई