Unnao: जमीन विवाद में युवक की हत्या से गांव में तनाव, पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया
मृतक राजू के भतीजे सैनुल ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर उसकी हत्या की गई है. उसका कहना है कि धोखे से दूसरे की जमीन हमारे चाचा के नाम जमीन लिखवा लिया था. अटवा और गोपालपुर के लोग हैं, उन्होंने उनको मार दिया. सैनुल ने यह भी बताया कि दो महीने पहले जमीन ली थी, लेकिन दो तीन दिन पहले मालूम हुआ था. इसको लेकर तहरीर थाने में दी गई है
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/f4vJRgZ
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/f4vJRgZ
Comments
Post a Comment