खुद को हिंदू बता शादी करने पहुंचा था मुस्लिम अधेड़, मंडप पर बैठने से पहले हुई पहचान, फिर...

Jharkhand News: उम्र 50 साल, नाम असलम खान... ठगी के मामले में जेल की सजा काट चुका ये शख्स खुद को हिंदू बता कर नाबालिग से शादी करने की फिराक में था। खुद को दूसरे जिले का पुलिस अधिकारी बता गरीब हिंदू परिवार का भरोसा जीतने के बाद असलम ने शादी के लिए साजिश रची थी। लेकिन वरमाला के बाद शादी के मंडप पर जाने से पहले उसकी पहचान खुल गई। जिसके बाद लोगों ने जमकर उसकी पिटाई की। फिर उसे पुलिस को सौंपने की तैयारी हो ही रही थी कि वो भाग खड़ा हुआ। मामला झारखंड के बोकारो शहर के सेक्टर-9 में हरला थाना क्षेत्र की कुम्हारटोली का है। आरोपी असलम खान धनबाद के वासेपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। उसकी उम्र लगभग 50 वर्ष है। अब पुलिस आरोपी असलम खान की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है।
लोन दिलाने में मदद के जरिए परिवार से बनाया संपर्क
मामले में लड़की के पिता राजू कसेरा ने बताया है कि वह ठेले पर दुकान चलाकर किसी तरह परिवार का भरण पोषण कहता है। उसने अपनी बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपए जमा किए थे। छह महीने पहले उसकी पत्नी एक साइबर ठग के झांसे में आ गई और उसके खाते से एक लाख रुपए निकल गए। इस झटके से उबरने के लिए उसकी पत्नी और बेटी लोन लेने के लिए बैंक गई थीं। वहीं उनका असलम से परिचय हुआ। उसने अपना नाम संजय कसेरा बताया और लोन दिलाने में मदद के नाम पर वह उनके घर आने लगा।
पुलिस अधिकारी समझ शादी को तैयार हुए पीड़ित
कुछ दिन के बाद वह पुलिस की वर्दी में उनके घर आने लगा। उसने बताया कि वह पुलिस अधिकारी है और लातेहार जिले में पोस्टेड है। फिर उसने उसकी बेटी के बेहतर भविष्य का वास्ता देकर उसे बरगलाया और तरह-तरह के दबाव-धमकी देकर शादी के लिए राजी करा लिया। राजू कसेरा के मुताबिक कमजोर माली हालत और दबाव-धमकी के चलते उसने बेटी की शादी करने पर हामी भर दी।
शादी का पंडाल बनाने वाले मजदूर ने पहचाना
तय कार्यक्रम के अनुसार, शादी बीते बुधवार की रात होनी थी। वह कुछ लोगों के साथ आया। वरमाला की रस्म भी हो गई। इसी बीच शादी का पंडाल बनाने वाले मजदूर नेहाल ने उसे और घरवालों को बताया कि वह दूल्हे को पहचानता है। वह संजय कसेरा नहीं, असलम खान है। उसने यह भी बताया कि एक साल पहले वह एक मामले में जेल में था, तब असलम भी वहीं बंद था।
पोल खुलते ही शादी समारोह में मच गया हंगामा
पोल खुलते ही शादी समारोह में हंगामा हो गया। इसकी जानकारी मिलने पर हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के लोग भी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर लानत-मलामत की। कुछ लोगों ने उसकी पिटाई भी की, लेकिन पुलिस को सौंपे जाने के पहले ही वह स्कॉर्पियो पर बैठकर भाग खड़ा हुआ। उसके साथ आए लोग भी खिसक गए।
यह भी पढ़ें - झारखंड: छोटी बहन के सामने बड़ी बहन का गैंगरेप, बेहोश होने पर छोड़कर हुए फरार
बजरंग दल ने लव जिहाद की साजिश बताया
हालांकि पुलिस ने मौके से असलम खान की एक ऑल्टो कार, उसके बैग से पुलिस की वर्दी और एक हथियार भी जब्त किए हैं। परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। बजरंग दल के जिला प्रमुख बजरंग पांडेय ने इसे लव जिहाद का मामला बताते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
आदिवासी महिला को झांसे में ले रचा चुका शादी
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि असलम का क्रिमिनल रिकॉर्ड है। पिछले साल मई 2021 में चास थाने की पुलिस ने ठगी कर पैसे वसूलने के आरोप में गिरफ्तार जेल भेजा था। वह अन्य कई मामलों में चतरा, रांची और जामताड़ा की जेलों में भी बंद रहा है। यह भी जानकारी मिली है कि उसने पहले भी एक आदिवासी महिला को झांसा देकर उसके साथ शादी रचाई थी।
यह भी पढ़ें - झारखंड में दर्दनाक हादसा स्कूल में मिड डे मिल के गर्म टब में गिरने से दो बहनों की मौत
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Gzaj4Lh
Comments
Post a Comment