कर्नाटक का हैवान टीचर, नौ साल के बच्चे की पीट-पीटकर की हत्या, बचाने आई मां को भी मारा
Karnataka News: कर्नाटक से एक शिक्षक की हैवानियत का मामला सामने आया है। यहां सरकार द्वारा संचालित एक स्कूल में काम कर रहे गेस्ट फैकल्टी ने चौथी कक्षा के बच्चे की पीट-पीटकर हत्या कर दी। दिल दहला देने वाली यह घटना शनिवार की है। लेकिन मामला बच्चे की मौत के बाद सोमवार देर शाम सामने आया था। अब इस मामले में पुलिस केस दर्ज कर छानबीन में जुटी है। बताया जाता है कि आरोपी शिक्षक ने पहले लोहे की पतली रॉड से छात्र की पिटाई की थी। फिर उसे छत से फेंक दिया था। गंभीर हालत में बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा था। जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई। मामले की छानबीन में जुटी पुलिस ने बताया कि मासूम बच्चे के साथ बर्बरता करने वाले शिक्षक को बच्चे की मां ने रोका भी था। लेकिन सनकी शिक्षक ने रोके जाने पर मां की भी पिटाई की थी।
आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
मृतक छात्र की पहचान गडग के नरगुंड कस्बे के हदाली गांव के सरकारी मॉडल प्राथमिक विद्यालय के नौ वर्षीय छात्र भरत बराकेरी के रूप में हुई है। आरोपी शिक्षक की पहचान मुट्टू हदाली के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक घटना के बाद से आरोपी शिक्षक गायब हो गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। आरोपी ने पूछताछ के लिए लड़के की मां गीता बराकेरी के साथ भी मारपीट की थी।
केआईएमएस में इलाज के दौरान बच्चे की मौत
आरोपी ने भरत पर लोहे की पतली रॉड से उस वक्त हमला कर दिया, जब वह अपने दोस्तों से बात कर रहा था। इसके बाद लड़का दौड़कर अपनी मां गीता के पास गया। गीता ने जब अपने बेटे को बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उनपर भी हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल बालक को हुबली के केआईएमएस अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
बच्चे की मां भी उसी स्कूल में टीचर, बचाने पर मां को भी पीटा
नरगंडा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक की तलाश शुरू कर दी है। उनके गुस्से का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। जांच चल रही है। आरोपी शिक्षक मुथप्पा ने चौथी क्लास के छात्र भरत को पहली मंजिल पर मौजूद क्लास से बाहर घसीटा और उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।
इसके बाद उसे स्कूल की पहली मंजिल से नीचे धकेल दिया। इसके बाद बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मां भी उसी स्कूल में टीचर हैं और उनका नाम गीता है। जब टीचर मुथप्पा ने बच्चे को पीटना शुरू किया तभी भरत की मां गीता वहां पहुंची और टीचर से अपने बेटे को बचाने की कोशिश की, लेकिन मुथप्पा ने उन पर हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें - दिल्ली की हैवान टीचर! 5वीं की छात्रा को पहले मारा, फिर पहली मंजिल से फेंका, हालत गंभीर
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/e9BIUPt
Comments
Post a Comment