पटना में दो प्रॉपर्टी डीलर भाइयों और उनके पिता को घर में घुसकर अपराधियों ने गोलियों से भूना

Crime in Patna: बिहार में बेखौफ अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। राजधानी पटना में अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर में घर में घुसकर गोलियों की बौछार कर दी। इस घटना में एक प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई। जबकि उनके भाई और पिता की हालत नाजुक है। फिलहाल दोनों हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। यह घटना राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ में बीएमपी-16 के पास न्यू सब्जपूरा की है। बीती रात अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर के घर पर हमला किया। इस हमले में मंटू शर्मा (50 वर्ष) नामक एक प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई। जबकि उनके छोटे भाई संजीव शर्मा उर्फ छोटे (40 वर्ष) एवं पिता सुधीर सिंह (70 वर्ष) की हालत गंभीर है। बताया जाता है कि हमले के दौरान मंटू शर्मा ने अपराधियों पर लाइसेंसी पिस्तौल से फायर किया था। जिससे अपराधी अपनी एक बाइक (BR 01C/Q 9235) छोड़कर भाग खड़े हुए।

 

तीन थानों की पुलिस कर रही छानबीन


घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही फुलवारीशरीफ, नौबतपुर और बेउर थाने की पुलिस टीमों ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से गोली के तीन खोखे बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार पहली नजर में मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है। पुलिस प्रॉपर्टी डीलर के घर में लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए मामले की छानबीन में जुटी है।

 

पटाखे की आवाज समझ पड़ोसी बने रहे अनजान


बताया गया कि प्रॉपर्टी डीलर मंटू शर्मा का न्यू सब्जपूरा में तीन मंजिला मकान है। इसी घर पर अपराधियों ने हमला किया। देर रात उनके घर में हो रही गोलीबारी की आवाज को पटाखे की आवाज समझ कर पड़ोसी अनजान बने रहे। अपराधियों के जाने के बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घर को अंदर से बंद कर दिया और घंटों देर तक कैमरे के फुटेज को खंगालती रही।

मंटू घर पर है... कहकर घूसे और दनादन चलाने लगे गोलियां


पुलिस ने देर रात एफएसएल और तकनीकी सेल की टीम को भी बुलाया। टीम ने मौके से कई नमूने लिए। इधर, तीनों को गोली लगने और एक की मौत होने की सूचना मिलने के बाद उनके गांव से लेकर पटना में रहने वाले परिवार व अन्य लोग पहुंच गए। किसी अनहोनी को देख, अस्पताल के पास सुरक्षा बढ़ा दी गई।

बताया गया कि एक बाइक पर सवार दो अपराधी पहले उनके घर में यह कहकर घुसा कि मंटू दा घर पर हैं। मंटू के घर में रहने के बाद एक अपराधी निकल गया। उसके बाद अन्य अपराधी घर में घुस गए और दनादन गोली मारकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें - भागलपुर में JDU विधायक गोपाल मंडल के बेटे ने 4 लोगों को मारी गोली, कई की हालत नाजुक



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/kSjdLAo

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई