कबाड़ी वाले दिलदार के प्यार में कैसे पड़ी रुबिका? अंजाम में हुए 50 टुकड़े, अब लव जिहाद की चर्चा

Jharkhand Rubika Murder Case: दिल्ली के श्रद्धा मर्डरकेस की गुत्थी अभी सुलझ भी नहीं पाई थी कि झारखंड के साहिबगंज जिले से उससे भी खौफनाक हत्या का एक मामला सामने आया। रुबिका पहाड़िया नामक एक महिला की हत्या उसके पति ने कर दी। फिर उसके शव को इलेक्ट्रिक कटर से करीब 50 टुकड़ों में काटा। आरोपी ने पत्नी के शव के टुकड़े को आस-पास में ऐसे फेंका कि उसे कुत्ते खा रहे थे। अब जब यह मामला सामने आया तो आरोपी दिलदार अंसारी और उसके परिवार को 9 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दूसरी ओर इस मामले की जांच में जुटी पुलिस मृतका रुबिका के सिर के टुकड़ों को तलाश कर रही है। इस खौफनाम मामले के खुलासे के दूसरे दिन पुलिस को रुबिका का जबड़ा मिल गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने पत्नी के सिर के भी कई टुकड़े किए। इस घटना को सोमवार को लोकसभा में उठाया गया। बीजेपी के दो सांसदों ने इस घटना को लव जिहाद की घटना बताया है।

दरिंदगी जान प्यार से उठ जाएगा विश्वास


रुबिका की जघन्य हत्या से लोगों में गुस्से का भाव है। लोग आरोपी के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं। कबाड़ का काम करने वाले दिलदार ने आदिवासी पत्नी रुबिका के साथ जो दरिंदगी की, उसे जानकर लोगों का प्यार पर से विश्वास उठ जाएगा। 22 साल की रुबिका झारखंड के बोरियो थाना क्षेत्र के गोंडा पहाड़ की रहने वाली एक आदिवासी लड़की थी। आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय की रुबिका छह भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर थी। नौवीं तक पढ़ने के बाद रुबिका ने पढ़ाई छोड़ दी थी।

पति की मौत के बाद दिलासा देकर दोस्त बना, फिर पति और फिर कातिल


रुबिका ने परिजनों ने उसकी शादी आदिवासी समाज में की थी। लेकिन पति की मौत के बाद रुबिका टूट सी गई थी। पति की मौत के बाद बोरियो बाजार आने-जाने के दौरान रुबिका की मुलाकात दिलदारी अंसारी से हुई। दिलदार काम तो कबाड़ी का करता था। लेकिन पहनावे और रहन-सहन में स्टाइलिश था। पति की मौत से टूटी रुबिका को दिलासा देकर दिलदार ने भरोसा जीता। फिर दोस्ती के बाद दोनों की नजदीकी बढ़ी।

आरोपी और उसके परिजन सहित 9 गिरफ्तार


शव के टुकड़ों का डीएनए टेस्ट भी पुलिस कराएगी। वैज्ञानिक और तकनीकी पहलुओं से गहन जांच पर जोर दिया जाएगा। साहिबगंज एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा के नेतृत्व में एसआईटी की टीम बनाई गई है। आरोपी पति दिलदार अंसारी, उसकी मां मरियम खातून, मामा मैनुल हक, भाई महताब अंसारी, बहन सरेजा खातून समेत कुल 9 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें - श्रद्धा मर्डर केस: महरौली के जंगलों से बरामद हड्डियों से मैच हुआ पिता का DNA



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/jm9pn6y

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई