गुजरात में मॉब लिंचिंगः बेटी का वीडियो वायरल करने पर फटकारा तो BSF जवान की पीट-पीटकर हत्या, 7 गिरफ्तार

Gujarat BSF Soldier Lynched: बेटी का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने से रोकने पर एक बीएसएफ जवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी। दिल दहला देने वाला यह मामला गुजरात के नडियाद से सामने आया है। लिचिंग का शिकार हुए बीएसएफ जवान की पहचान मेलजिभाई वाघेला के रूप में हुई है। वाघेला बीएसएफ 56 मेहसाणा में तैनात थे। मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले नडियाद तहसील के वनीपुरा गांव निवासी शैलेश उर्फ सुनील जादव ने बीएसएफ जवान मेलजिभाई वाघेला की बेटी का कोई आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था। इस बात की शिकायत करने बीएसएफ जवान अपने बेटे और अन्य परिजनों के साथ शैलेश जादव के घर पहुंचे थे। जहां आरोपी शैलेश तो नहीं मिला लेकिन उसके परिजनों ने बेटे को बमनाम करने का आरोप लगाते हुए बीएसएफ जवान और उनके परिजनों पर लाठी-डंडों से हमला किया। हमलावरों ने जवान को इतना मारा कि उनकी मौत हो गई। जवान की मौत के बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने शिकायत मिलने पर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


जवान की हत्या मामले में सात आरोपी गिरफ्तार


पुलिस ने बताया कि बीएसएफ हत्या की आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जांच अधिकारी आईएस चंपावत और उनकी टीम ने रविवार शाम को ही सभी सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें सोमवार को अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आगे की छानबीन की जा रही है। सभी दोषियों पर कानूनी प्रावधान के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।


हमले में जवान का बेटा भी घायल, अहमदाबाद रेफर


हमले में बीएसएफ जवान का एक बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अहमदाबाद के सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया है। बीएसएफ जवान पर हमले का आरोप उनकी बेटी का वीडियो वायरल करने वाले शैलेश उर्फ सुनील के पिता दिनेशभाई छाबाभाई जादव, चाचा अरविंदभाई छाबाभाई जादव, दादा छाबाभाई चतुरभाई जादव, सचिन अरविंदभाई जादव, भावेश चिमनभाई जादव, कैलाशबेन अरविंदभाई जादव और शांताबेन चिमनभाई जादव पर लगा है। जवान की मौत के बाद ये सब भाग गए थे। केस के बाद पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें - बगहा में पुलिस पर शराब माफियाओं का हमला, तीन जवान जख्मी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/4zwVLhn

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई