न पत्नी जेल से छूटी-न बेटा लौटा, ड्रग वाली आंटी के पति को लाखों का चूना लगा गए ठग
Crime News. मनावर के दिनेश जैन की पत्नी प्रीति जैन इंदौर में ड्रग वाली आंटी के नाम से कुख्यात है. ड्रग का कारोबार करते हुए इंदौर पुलिस ने आंटी को पकड़ा. उसके बाद से अब वह जेल में बंद है. उसका बेटा यश अभी फरार बताया जा रहा है. दिनेश जैन जेल मे बंद पत्नी और फरार हुए बेटे को लेकर काफी परेशान रहता है. यह पूरी बात उसका ड्रायवर नानूराम जानता है. नानूराम ने एक दिन दिनेश जैन से सारी समस्याओं को दूर करने के लिए एक परिचित के जरिए किसी तांत्रिक से मिलवाने की बात की. पंकज पाटीदार नाम का व्यक्ति एक तांत्रिक को दिनेश जैन के पास लेकर आया. बस यहीं से शुरू हो गया तंत्र मंत्र और ठगने का खेल
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/Sglrd5P
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/Sglrd5P
Comments
Post a Comment