रायपुर. शहर में हुई अधिकांश मोबाइल लूट और चाकूबाजी की घटनाओं के आरोपी आड़े-तिरछे और रंगीन बाल वाले थे। और ये संदिग्ध रूप से घूमते रहते हैं। इस कारण पुलिस ने अब चेकिंग के दौरान ऐसे ही लड़कों पर फोकस करना शुरू कर दिया है। शनिवार और रविवार को ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान आड़े-तिरछे और रंगीन बाल वाले बाइक सवारों को पकडऩा शुरू कर दिया है। इसके अलावा तीन सवारी और रात में ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई की। पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर चेकिंग पाइंट लगाकर वाहनों की जांच की। इसमें 385 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इनमें से 34 वाहन चालक नशे में मिले। उनका वाहन जब्त कर कोर्ट में पेश किया गया है। पुलिस के मुताबिक शनिवार की रात 9 से 12 बजे तक और रविवार को सुबह 10 से रात 8 बजे तक वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान नशे में वाहन चलाने वाले, तीन सवारी, तेज रफ्तार, स्टंटबाजी आदि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। यहां लगी टीम फंडहर चौक, वीआईपी टर्निंग, तेलीबांधा चौक, अमलीडीह चौक, सिद्धार्थ चौक, आमानाका थाने के स...