ATM Robbery in Vasai: बिजली कटौती ने कराया नुकसान! चोरों ने गैस कटर से यूं ATM से उड़ाए 20 लाख रुपये
ATM Robbery in Vasai: सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर कैलाश बर्वे ने जानकारी दी, 'अपराध में कम से कम 3 से 4 लोग शामिल हो सकते हैं, क्योंकि कैश चेस्ट खोलने में काफी मेहनत लगती है और ऐसा अनुभवी व्यक्ति ही कर सकते हैं.' पुलिस को शक है कि आरोपी लगातार ATM से जुड़ी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थे. साथ ही उन्हें इलाके में बार-बार होने वाली बिजली कटौती की भी जानकारी हो सकती है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि घटना के दौरान बिजली का गुल होना योजना का हिस्सा नहीं था.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/R3OIb2A
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/R3OIb2A
Comments
Post a Comment