2 बच्चों के पिता वॉर्ड बॉय ने नर्स की कनपटी पर मारी गोली, किया सरेंडर, पुलिस को एकतरफा प्यार का शक
Bhind Big Crime: मध्य प्रदेश के भिंड जिला अस्पताल में गुरुवार शाम हड़कंप मच गया. अस्पताल के वॉर्ड बॉय रितेश शाक्य ने यहां तैनात स्टाफ नर्स नेहा चंदेल को गोली मार दी. नेहा जहां बैठी थी, वहीं ढेर हो गई, क्योंकि आरोपी ने उसकी कनपटी पर गोली मारी थी. हत्या के एक घंटे बाद आरोपी ने पुलिस के सामने सरेंडर भी कर दिया. पुलिस को आशंका है कि ये हत्या एकतरफा प्यार में की गई है. आरोपी दो बच्चों का पिता बताया जा रहा है. ये बात भी पता चली है कि नेहा की इसी महीने शादी थी, लेकिन किसी कारण रद्द कर दी गई.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/UO9Y4kL
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/UO9Y4kL
Comments
Post a Comment