6 साल की मासूम से बुजुर्ग कर रहा था गंदी हरकत, अभय कमांड सेंटर के सिपाही ने 4 मिनट में भेजी पुलिस
Rajasthan Police Positive Story: सिरोही के अभय कमांड सेंटर के कांस्टेबल लाभू सिंह (Labhu Singh) की सक्रियता से 6 साल की मासूम अप्रिय वारदात का शिकार होने से बच गई. लाभू सिंह ने अभय कमांड सेंटर में लगे कैमरे से बच्ची के साथ एक बुजुर्ग द्वारा की जा रही गंदी हरकत को देख लिया. उसने पुलिस के गश्ती दल को इसकी सूचना दी. इस पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी को दबोच लिया. सीएम गहलोत ने कांस्टेबल समेत समूची टीम को फोन कर इसके लिये बधाई दी है.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/RkygJIG
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/RkygJIG
Comments
Post a Comment