EOW ने मारा छापा तो करोड़पति निकला सेल्समैन, 8 हजार रुपये सैलरी से कैसे बनाई 3 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति
MP Big Scam: मध्य प्रदेश के देवास जिले में जब EOW ने एक सहकारी समिति के सेल्समैन के घर छापा मारा तो हैरान रह गई. सेल्समैन की सैलरी तो महज 8 हजार रुपये थी, लेकिन वह करोड़ों रुपये की संपत्ति का मालिक निकला. आरोपी का नाम गोविंद बागवान है. वह कन्नौद के डोकाकुई गांव में रहता है. EOW उज्जैन की टीम को उसके घर से सोने चांदी के जेवरात, एक ट्रेक्टर, बैंक खाते, एलआईसी के दस्तावेज, 47 बीघा जमीन और डोकाकुई गांव में चार मकानों का पता चला. कार्रवाई के दौरान सेल्समैन के पास 3 करोड़ 48 लाख 6 हजार 685 रुपए की संपत्ति निकली.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/DSXHPi1
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/DSXHPi1
Comments
Post a Comment