गुरुग्राम में बुर्का पहनी विदेशी महिला ने कैब ड्राइवर पर किया चाकू से हमला

राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में बुर्का पहनी एक विदेशी महिला ने कैब ड्राइवर पर चाकू से हमला कर दिया। फिलहाल, महिला को हिरासत में ले लिया गया है। ये घटना आज दोपहर गुरुग्राम के साइबर सिटी में हुई। महिला और कैब ड्राइवर के बीच बहस के बाद महिला ने एक धारदार हथियार से ड्राइवर पर वार कर दिया। अभी ड्राइवर अस्पताल में हैं जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि किराये के पैसे को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ जो काफी बढ़ गया। दोनों के बीच बहस बढ़ी तो महिला ने चाकू जैसे एक धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे वहाँ अफरा-तफरी मच गई। पास में ही तैनात एक पीसीआर वैन ने घटना पर संज्ञान लिया।

हद तो तब हो गई जब मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची तो इस विदेशी महिला ने एक महिला अधिकारी से बदसलूकी शुरू कर दी। अब इस महिला की काउंसिलिंग की जा रही है।

गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है। महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़े - खुद ने ही की थी फायरिंग, पुलिस को किया गुमराह

बताया जा रहा है कि कैब ड्राइवर के गर्दन और चेहरे पर कुछ निशान आए हैं। फिलहाल, अस्पताल में ड्राइवर का इलाज चल रहा है।

ड्राइवर की पहचान रघुराज के रूप में में हुई है। उसने बताया कि 'महिला ने कैब में सवार होने के बाद चाकू से उस पर हमला किया और वहाँ से भागने का प्रयास किया। इसके बाद ड्राइवर ने महिला का पीछा भी किया।

यह भी पढ़े - उधार रुपयों के लिए युवक को मारा चाकू



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/rQ4HoOI

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई