दिल्लीः हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर बेटी के सामने की मां की हत्या, पुलिस को लड़की के बयान पर शक

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अंबेडकर नगर इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पुलिस के मुताबिक 19 फरवरी को कॉल मिली थी कि एक महिला की बदमाशों ने हत्या कर दी है। पुलिस जब घर पहुंची तो उसके होश उड़ गए। घर की पहली मंजिल पर 55 साल की महिला का शव खून से लथपथ बेड पर पड़ा था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तुरंत शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी। खास बात यह है कि कुछ हथियारबंद बदमाशों ने बेटी के सामने ही मां की गला रेत कर हत्या की है। पुलिस को बेटी के इस बयान पर संदेह है।

मृतका भारतीय जनता पार्टी की नेता थीं और पूर्व में निगम पार्षद का चुनाव भी लड़ चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के साथ मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और सबूत जमा किए। पुलिस के मुताबिक शव को देखकर ऐसा लग रहा था कि हत्या के समय मृत महिला कोई विरोध नहीं कर पाई थी।

यह भी पढ़ें - दिल्लीः पति बना हैवान, अवैध संबंध के शक में पत्नी पर बेरहमी से किए कैंची से कई वार, जानिए फिर क्या हुआ


पुलिस के मुताबिक जब वे घर पहुंचे तो शव देखकर लग रहा है कि महिला के गले को काटा गया था। बिस्तर पर खून भी पड़ा हुआ था, लेकिन कमरे में किसी तरह के संघर्ष के कोई निशान नहीं मिले। पुलिस के मुताबिक, हालत देखकर लग रहा था कि महिला कोई विरोध नहीं कर पाई थी।

बेटी ने क्या दिया बयान

मृतक महिला की बेटी ने पुलिस को बताया कि रात को करीब 9 बजकर 30 मिनट पर 2 लोग घर में दाखिल हुए थे उनके हाथ में बंदूक थी। दोनों के चेहरे ढके हुए थे, बमदाशों ने मां के गहने और घर में रखा कैश भी लूटा और फरार हो गए और उसके साथ मारपीट भी की।


पुलिस को बेटी के बयान भी संदेह है। हालांकि फिलहाल पुलिस इस मामले में किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। पुलिस का कहना है कि सबसे पहले पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट सामने आए उसके बाद कुछ कहा जा सकेगा।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

लेकिन जिस तरह वारदात को अंजाम दिया गया है, और फिर संघर्ष के निशान नहीं मिले है। उससे किसी साजिश की शंका भी हो रही है। पुलिस ने इस संबंध में आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


2007 में लड़ा था चुनाव

मृतका सुधा रानी ने 2007 में भारतीय जनता पार्टी की ओर से अंबेडकर नगर में निगम पार्षद का चुनाव लड़ा था, लेकिन वह कांग्रेस उम्मीदवार से हार गई थीं।

यह भी पढ़ें - Delhi: गैंगरेप के बाद युवती के काटे बाल, चेहरे पर कालिख पोत कर गलियों में घुमाया, जानिए क्या बोले सीएम



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/GAiK7Ca

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई