मुसीबत लाया वैलेंटाइन-डे; लड़की का पिता लिखवा रहा था रिपोर्ट, किसी ने भेज दी लव-मैरिज की फोटो
Valentine’s Day Crime: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में वैलेंटाइन-डे यादव परिवार के लिए मुसीबत लेकर आया. दरअसल, उनके लड़के ने मोहल्ले में ही रहने वाली लड़की के साथ उस दिन शादी कर ली. इस बात का पता तब चला जब लड़कीवाले कोतवाली थाने में रिपोर्ट लिखा रहे थे और किसी ने लड़की के पिता को शादी की फोटो वॉट्सएप कर दी. इसके बाद पर वे भड़क गए और यादव परिवार के घर पहुंचे. उन्होंने लड़के की मां, मौसी और भाभी को जमकर पीटा और जान से मारने की धमकी दी.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/dpKcLNm
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/dpKcLNm
Comments
Post a Comment