दिल्ली में आशिक से कातिल बनने का खौफनाक मामला सामने आया है, जिसमे प्रेमी अपनी प्रेमिका के घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी है। दिल्ली पुलिस ने बताया है कि 28 अक्टूबर को जेजे कॉलोनी के एक घर की तीसरी मंजिल पर लाश मिली है, जिसकी पहचान सलमा के रूप में हुई है। इसके बाद हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई, जिसमें हमें कोई CCTV फूटेज नहीं मिली। इस कारण से इसे ब्लाइंड हत्या का मामला माना जा रहा था, लेकिन मुखबिरों की मदद से पता चला कि रोहित नाम के शख्त से साथ सलमा का प्रेम संबंध था। इसके बाद जब रोहित की तलाश की गई तो पता चला कि वह एक शहर से दूसरे शहर भाग रहा है, जिसके बाद पुलिस की 4 टीम ने घेराबंदी करके रोहित को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार होने के बाद रोहित ने पुलिस से बताया कि "मैं पहले से शादीशुदा हूं, लेकिन सलमा से बहुत प्यार करता हूं। कुछ दिन पहले सलमा ने मेरे से ब्रेकअप कर लिया है।" नोकझोंक के बाद मारी गोली पुलिस ने बताया कि ब्रेकअप के कारण आरोपी रोहित नाराज था। वह 28 अक्टूबर सलमा के घर उससे मिलने गया था, जहां उसकी नोकझोंक शुरू हो गई। इसके बाद आरोपी रोहित ने बंदूक निकालक...