डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह हत्याकांडः पंजाब और दिल्ली पुलिस ने शूटर्स की पहचान की

पंजाब पुलिस इंटेलीजेंस और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल कांउटर इंटेलिजेंस यूनिट ने हत्याकांड में शामिल शूटर्स और आरोपियों की पहचान की है। इस हत्याकांड को कुल 6 शूटर्स और उनके सहयोगियों ने अंजाम दिया था। गुरुवार सुबह जब प्रदीप सिंह फरीदकोट में अपनी दुकान खोल कर दुकान में सफाई कर रहा था तो तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए इन हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं। इसमें डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपियों की पहचान की, छापेमारी जारी
सभी शूटर्स में 4 हरियाणा और 2 पंजाब के रहने वाले हैं। एक शूटर का नाम जीता बताया जा रहा है। अब तक की जांच में यह केलीफोर्निया में मौजूद गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के शूटर्स बताए जा रहे हैं, जिसने हत्याकांड के तुरंत बाद इस हत्या की जिम्मेदारी भी ली थी। पंजाब पुलिस और स्पेशल सेल की छापेमारी जारी है।
सीएम भगवंत मान ने शांति बनाए रखने के दिए निर्देश
डेरा प्रेमी की हत्या के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य के लोगों से अमन और शांति बनाए रखने की अपील की है। सीएम मान ने ट्वीट कर कहा है कि पंजाब एक शांतिप्रिय राज्य है, जहां लोगों के बीच आपसी भाईचारा बहुत मजबूत है। किसी को भी पंजाब की शांति भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। राज्य में शांति रखने के लिए नागरिक और पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।
परिवार ने मृतक की दोनों आंखों का करवाया दान
फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टरों की बोर्ट की निगरानी में मृतक प्रदीप का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, जिसके बाद उसे परिवार के हवाले कर दिया जाएगा। परिवार ने मृतक की दोनों आंखों को दान करवाया है ताकि जरूरतमंद लोगों की दुनिया रोशन हो सके।
यह भी पढ़ें: शादी समारोह में 'मटन' के लिए मारपीट, जमकर चले लात-घूसे, 13 लोग जख्मी
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/5bOLhR9
Comments
Post a Comment