सिविल जज की तैयारी कर रही युवती ने किया सुसाइड, लिखा-मैं आप लोगों को फिर से पाना चाहूंगी...
suicide case. भारती ने सुसाइड नोट भी छोड़ा था. इसमें लिखा था कि मैं यह कदम किसी भी मजबूरी या किसी दबाव के कारण नहीं उठा रही हूं. अपनी मानसिक हालत की वजह से खुद की खुशी के लिए उठा रही हूं. सो प्लीज मेरे जाने के बाद सब से निवेदन है कि फालतू की बातें बनाकर मेरे मां, पापा, चाचा, भाई-बहन को परेशान ना करें. क्योंकि यह ऑलरेडी मेरे जाने के बाद परेशान ही होंगे. फालतू की बातें बनाने वाले ना तो आप परेशान होंगे और ना ही आपको कोई मतलब होगा.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/5v6lykh
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/5v6lykh
Comments
Post a Comment