...तो 1 वीक पहले होती श्रद्धा की हत्या; मर्डर वाली रात क्यों हुआ झगड़ा? जानें आफताब का कबूलनामा
Shraddha Walker murder case: श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने पुलिस को बताया कि हत्या से पहले दोनों पार्टनर के बीच मुंबई से घर का सामान शिफ्ट करने को लेकर झगड़ा हुआ था. इतना ही नहीं, सूत्रों का कहना है कि घरेलू खर्च को लेकर भी आफताब और श्रद्धा के बीच उस रात झगड़ा हुआ था. इससे पहले भी उन दोनों में ज्यादातर एक-दूसरे को धोखा देने के शक में उनके बीच लड़ाई होती थी. आफताब अमीन पूनावाला पर आरोप है कि उसने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काटकर दक्षिण दिल्ली के छतरपुर इलाके में फेंक दिया था.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/g3kTJD4
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/g3kTJD4
Comments
Post a Comment