प्यार में पागल नातिन ने प्रेमी से करवा दी नानी की हत्या : लाश नदी में फेंकी, महीने भर बाद खुलासा
Betul Samachar : एक महीने पहले बैतूल में तवा नदी के बहाव में एक बुजुर्ग महिला का शव बरामद हुआ था. उसे पहचान पाना भी मुश्किल था. पहचान के नाम पर केवल एक टैटू था जो उसके हाथ पर गुदा हुआ था. उसके जरिए मृतका की बेटी ने इस टैटू को पहचान लिया और पुलिस को बताया कि मृतका उसकी मां है जो एक महीने से लापता थी. लेकिन उसका शव नदी में कैसे मिला ये कोई नहीं जानता था. हत्या या हादसे की जांच में जुटी पुलिस ने गहराई से तफ्तीश जारी रखी तो ये एक निर्मम हत्या का मामला निकला. वृद्ध महिला के हत्यारे निकले उसकी नातिन और नातिन का बॉयफ्रेंड निकले
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/9oF6YIw
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/9oF6YIw
Comments
Post a Comment