Shraddha Murder Case: ₹300 पानी बिल, श्रद्धा के अकाउंट से 54 हजार रुपये ट्रांसफर और...अपने ही बुने जाल में ऐसे फंसा आफताब
Shraddha walker murder case update: श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस की पूछताछ में आफताब ने कबूल किया है कि उसने 18 मई को घर के खर्चे और मुंबई से सामान मंगवाने के मसले पर झगड़े के बाद श्रद्धा की हत्या कर दी थी. हालांकि, इससे पहले आफताब ने पुलिस को बताया था कि श्रद्धा 22 मई को घर छोड़कर चली गई थी और वह अपने साथ अपना मोबाइल ले गई थी. तब से श्रद्धा उसके संपर्क में नहीं है. मगर पुलिस ने जब आफताब के मोबाइल और अकाउंट को खंगाला तो उसकी झूठ पकड़ी गई, क्योंकि 22 मई के बाद ही आफताब ने श्रद्धा के अकाउंट से 54,000 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर किए थे. इतना ही नहीं, श्रद्धा के फोन की आखिरी लोकेशन भी मेहरौली ही थी.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/gamzylc
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/gamzylc
Comments
Post a Comment